Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:02 IST, November 23rd 2024

सिंगापुर के साथ आंध्र प्रदेश के संबंधों को बहाल करें: मुख्यमंत्री नायडू ने अधिकारियों से कहा

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंदबाबू नायडू ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सिंगापुर सरकार के साथ बातचीत करें और संबंधों को बहाल करें। उन्होंने आरोप लगाया कि युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) की सरकार के दौरान आंध्र प्रदेश और सिंगापुर के संबंध टूट गए थे।

चंद्रबाबू नायडू | Image: Republic

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंदबाबू नायडू ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सिंगापुर सरकार के साथ बातचीत करें और संबंधों को बहाल करें।

उन्होंने आरोप लगाया कि युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) की सरकार के दौरान आंध्र प्रदेश और सिंगापुर के संबंध टूट गए थे।

मुख्यमंत्री ने नौकरशाहों को सिंगापुर के अधिकारियों से मिलने का निर्देश दिया ताकि उन्हें बताया जा सके कि 2019 और 2024 के बीच क्या हुआ, जिससे ‘खोई हुई साख’ को दोबारा से प्राप्त किया जा सके।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री के हवाले से बताया गया, ‘‘फिर से भरोसा बहाल करने के लिए सिंगापुर सरकार से मिलें। बताएं कि क्या हुआ, पारस्परिक भरोसा कायम करने के लिए सुधार की दिशा में कदम उठाएं...’’

नायडू के अनुसार, वाई.एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार द्वारा समझौतों को कथित रूप से मनमाने ढंग से रद्द करने के कारण दक्षिणी राज्य की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि खराब हुई।

आंध्र प्रदेश को वैश्विक मंच पर नुकसान पहुंचने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी छवि को दोबारा बहाल करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग जरूरी है।

ये भी पढ़ेंः 'मैं समंदर हूं, लौट कर वापस...', फडणवीस का CM बनना तय है? आखिर क्यों VIRAL हुआ 5 साल पुराना VIDEO

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:02 IST, November 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.