Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:06 IST, October 26th 2024

ओडिशा के कई इलाकों में बारिश, चक्रवात ‘दाना’ कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील

ओडिशा में चक्रवात ‘दाना’ के कमजोर होकर कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो जाने से राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

Jharkhand Rains amid Cyclone Dana | Image: PTI

ओडिशा में चक्रवात ‘दाना’ के कमजोर होकर कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो जाने से राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी ने बुलेटिन में बताया, “उत्तरी ओडिशा पर बना दबाव पिछले 6 घंटों के दौरान पश्चिम की ओर बढ़ा और उसी क्षेत्र में कमजोर होकर एक निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया। अगले 12 घंटों के दौरान इसके और कमजोर होने तथा असर खत्म हो जाने की संभावना है।”

आईएमडी के सूत्रों के अनुसार, बालासोर जिले के औपाडा में सबसे अधिक 240 मिमी बारिश हुई, इसके बाद भद्रक जिले के धामनगर में 215 मिमी, बालासोर जिले के खैरा में 209 मिमी और भद्रक जिले के बोंट में 187 मिमी बारिश हुई।

एक अधिकारी ने बताया, “पिछले 12 घंटों में कम से कम 16 स्थानों पर 100 मिमी से अधिक बारिश हुई, जिनमें चार स्थानों पर 200 मिमी से अधिक वर्षा हुई।” राज्य प्रशासन ने पांच जिलों बालासोर, भद्रक, मयूरभंज, केंद्रपाड़ा और क्योंझर के स्कूलों में शनिवार को छुट्टी की घोषणा कर दी।

एक अधिकारी ने बताया कि चूंकि अधिकांश स्कूलों को आश्रय गृह और विस्थापितों के लिए आवास के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है इसलिए जिलाधिकारियों ने विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। इस बीच, आईएमडी ने उत्तर ओडिशा के जिलों के कई स्थानों और दक्षिण ओडिशा के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

विशेष राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

ये भी पढ़ें- ओडिशा में चक्रवात और बारिश से 1.75 लाख एकड़ फसल बर्बाद, 2.80 लाख एकड़ जलमग्न: सरकार | Republic Bharat

अपडेटेड 13:06 IST, October 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: