Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:04 IST, November 27th 2024

Maharashtra: मुंबई में कार डिवाइडर से टकराई, 2 छात्रों की मौत

Maharashtra: मुंबई में कार डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में दो छात्रों की मौत हो गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: pti

Maharashtra: मुंबई के विलेपार्ले इलाके में वेस्टर्न एक्सप्रेसवे राजमार्ग (डब्ल्यूईएच) पर तेज गति से गुजर रही एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विलेपार्ले पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान स्थानीय कॉलेज में विज्ञान के छात्र सार्थक कौशिक (18) और बीबीए के छात्र जलज धीर(18) के रूप में हुई है, दोनों अपने दोस्तों जेडन जिम्मी और साहिल मेंडा के साथ बाहर घूमने आए थे।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब समूह बांद्रा से गोरेगांव लौट रहा था।

अधिकारी ने बताया कि बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र मेंडा गाड़ी चला रहा था और कथित तौर पर कार 120-150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि जब वह विले पार्ले (पूर्व) में सर्विस रोड पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकरा गई।

मेंडा पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। मेंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह नशे में था या नहीं, इसका पता लगाने के लिए रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

ये भी पढ़ें: Manipur: विधायकों के घरों पर हमले के मामले में 46 वर्षीय महिला गिरफ्तार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 10:04 IST, November 27th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: