पब्लिश्ड 12:59 IST, October 24th 2024
Karnataka: PM ने इमारत ढहने की घटना के मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की
Karnataka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमारत ढहने की घटना के मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की।
- भारत
- 1 min read
Karnataka: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु में इमारत ढहने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ इंडिया) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बेंगलुरु में एक इमारत के ढहने से हुई जनहानि से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’’
पीएमओ ने पोस्ट किया, ‘‘प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’
मंगलवार को हेनूर के निकट बाबुसापाल्या में एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और 13 को बचा लिया गया।
पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में इमारत के मालिक, उसके बेटे और ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रंप राष्ट्रपति बनने के लिए अयोग्य हैं: कमला हैरिस
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 12:59 IST, October 24th 2024