Download the all-new Republic app:

Published 11:18 IST, October 7th 2024

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पंजाब के AAP सांसद के परिसर पर मारा छापा

ED raids: ईडी ने धन शोधन के एक मामले में पंजाब के ‘आप’ सांसद के परिसर पर छापा मारा है।

Follow: Google News Icon
×

Share


प्रवर्तन निदेशालय | Image: PTI

ED raids: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन धोखाधड़ी के एक मामले से जुड़ी धन शोधन की जांच के सिलसिले में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा और कुछ अन्य के परिसरों पर सोमवार को छापे मारे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पंजाब के 61 वर्षीय सांसद के हरियाणा के गुरुग्राम स्थित आवास की तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा लुधियाना में कुछ अन्य लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है।

‘आप’ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उनकी पार्टी के सांसद एवं कारोबारी के खिलाफ छापे पार्टी को तोड़ने की कोशिश है।

उन्होंने कहा कि लेकिन इसके बावजूद ‘आप’ सदस्य रुकेंगे नहीं, बिकेंगे नहीं और डरेंगे नहीं।

अधिकारियों ने कहा कि धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत छापे मारे जा रहे हैं और इनका संबंध जमीन धोखाधड़ी के एक मामले से है।

ये भी पढ़ें: Framer AI ने Lumikai से 20 लाख अमेरिकी डॉलर का जुटाया निवेश

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:18 IST, October 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.