Download the all-new Republic app:

Published 14:49 IST, September 10th 2024

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल में हो रही थी बर्थडे पार्टी, छात्राओं ने पी बीयर, जांच शुरू

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में कुछ छात्राओं के बीयर पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद शिक्षा अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
×

Share


सरकारी स्कूल | Image: PTI

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में कुछ छात्राओं के बीयर पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद शिक्षा अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) टीआर साहू ने बताया कि जिले के मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा गांव में स्थित सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं द्वारा सॉफ्ट ड्रिंक के साथ बीयर पीने का कथित वीडियो हाल में सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हुआ था। 29 जुलाई को हुई इस कथित घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

साहू ने बताया कि जांच दल ने सोमवार को संबंधित छात्राओं और शिक्षकों के बयान दर्ज किए हैं। घटना की रिपोर्ट मंगलवार को सौंपी जाएगी। छात्राओं ने जांच दल को बताया कि उन्होंने वीडियो बनाते समय मौज-मस्ती के लिए बीयर की बोतलें लहराईं, लेकिन उन्होंने बीयर नहीं पी।

अधिकारी ने बताया कि स्कूल में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए प्राचार्य और संस्था प्रमुख के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, कथित जश्न मना रही लड़कियों के अभिभावकों को भी नोटिस भेजा जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि 29 जुलाई को कुछ छात्राओं ने कक्षा के भीतर एक छात्रा का जन्मदिन मनाया था और इस दौरान उन्होंने बीयर पी थी। बाद में उनमें से एक छात्रा ने इसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी।

ये भी पढ़ेंः CM शिंदे ने शुरू किया अभियान, 10 सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:49 IST, September 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.