Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:31 IST, November 1st 2024

गुवाहाटी में दर्दनाक हादसा, दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में 2 लोगों की मौत

Accident News: दुर्घटना उस समय हुई जब चोय माइल की ओर से आ रही एक सफेद रंग की एसयूवी असम राइफल ट्रांजिट कैंप प्वाइंट पर यू-टर्न ले रही थी और विपरीत दिशा से एक काले रंग की एसयूवी आ रही थी।

गुवाहाटी में हादसा | Image: ANI

Assam News: असम के गुवाहाटी में शुक्रवार को दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो जाने के कारण, उनमें से एक कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खानापाड़ा इलाके में जीएस रोड पर शुक्रवार को तड़के हुई टक्कर में दो लोग घायल भी हो गए।

दो गाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर

पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘दुर्घटना उस समय हुई जब चोय माइल की ओर से आ रही एक सफेद रंग की एसयूवी असम राइफल ट्रांजिट कैंप प्वाइंट पर यू-टर्न ले रही थी और विपरीत दिशा से एक काले रंग की एसयूवी आ रही थी।’’

उन्होंने बताया कि खानापाड़ा की ओर से आ रहा वाहन की रफ्तार बहुत ज्यादा थी और उसकी जबरदस्त टक्कर से काले रंग की एसयूवी पैदल पुल मार्ग (फुटओवर ब्रिज) पर चढ़ कर फिर सड़क पर गिर गई।

अधिकारी ने बताया कि काले रंग की एसयूवी ने पैदल पुल मार्ग की लोहे की रेलिंग तोड़ दी और पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में 2 लोगों की मौत

गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक अभिजीत शर्मा ने बताया कि काले रंग के वाहन में जो दो युवक सवार थे उनकी यहां पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान दीपत डे (22) और कोनामिका नरजारी (19) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस घायल हुई एक लड़की को भी अस्पताल ले गई और उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है।’’

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: 75 साल की नानी से नाती ने किया रेप, जान से मारने की दी धमकी और फिर…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 13:31 IST, November 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: