Download the all-new Republic app:

Published 12:31 IST, September 23rd 2024

महाराष्ट्र के बुलढाणा में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की मौत, तीन घायल

ट्रैक्टर-ट्राली में ‘कंक्रीट’ के खंभे रखे हुए थे और पांचों व्यक्ति भी उस पर सवार थे। पुन्हाई गांव के निकट एक मोड़ पर ट्रैक्टर अचानक पलट गया।

Follow: Google News Icon
×

Share


महाराष्ट्र में हादसा | Image: ANI

Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में ‘कंक्रीट’ के खंभों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार दोपहर बोराखेड़ी-वडगांव मार्ग पर हुई।

एक व्यक्ति ने बताया कि तीन घायल व्यक्तियों में उसका 22 वर्षीय एक रिश्तेदार भी शामिल है जिसने हाल में अग्निवीर की भर्ती परीक्षा पास की थी। ट्रैक्टर-ट्राली में ‘कंक्रीट’ के खंभे रखे हुए थे और पांचों व्यक्ति भी उस पर सवार थे।

बोराखेड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुन्हाई गांव के निकट एक मोड़ पर ट्रैक्टर अचानक पलट गया और खंभे पांच लोगों पर गिर गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। 

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बोराखेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मोटाला ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि मजदूर मंगेश ज्ञानदेव सातव (29) और रामदास पुंजाजी बेलोकर (42) की उपचार के दौरान मौत हो गई। अन्य तीन घायलों का बुलढाणा जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि बोराखेड़ी पुलिस ने दुर्घटना के कारण मौत का मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: चाइल्ड पोर्नोग्राफी को देखना या रखना भी अपराध, सुप्रीम कोर्ट ने पलटा मद्रास HC का फैसला

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:31 IST, September 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.