Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 02:45 IST, August 15th 2024

कोलकाता में इंसाफ के लिए जोरदार प्रदर्शन, पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प; आंसू गैस का इस्तेमाल

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में आधी रात बेकाबू भीड़ ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।

Reported by: Digital Desk
कोलकाता में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प | Image: Republic

RG Kar Medical College protest: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेप और हत्या की घटना के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन अचानक उग्र हो गया। देखते ही देखते गुस्साई भीड़ अस्पताल परिसर के अंदर घुस गई और तोड़फोड़ शुरू करदी। उग्र भीड़ ने परिसर के अंदर वाहनों और सार्वजनिक संपत्ति में जमकर तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। अस्पताल के बाहर लगे बैरिकेड्स को लात मार कर हटा दिया गया। इसके बाद अस्पताल के अंदर और बाहर भीषण हंगामा हुआ।

विरोध प्रर्दशन में शामिल लोगों की संख्या अधिक थी जिनके आगे अस्पताल में तैनात पुलिस बल कम पड़ गया। गुस्साई भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने पहले पत्थर फेंके और फिर आंसू गैस का इस्तेमाल किया। पुलिस की तरफ से फेंके गए पत्थरों के जवाब में प्रदर्शकारियों ने भी पुलिस बल पर पत्थर फेंके। 

'पुलिस रोक नहीं पाई, हम जान बचाकर भागे'

आरजी कर अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने बताया कि 'हम लोग घटना के लिए विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। रात में हम लोगों का एक मार्च प्लान था और अचानक से मॉब जमा हो गई। पुलिस उनको रोक नहीं पाई और हम लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा।' एक वीडियो में रेजिडेंट डॉक्टर ने बताया कि हजारों की संख्या में भीड़ आई और हमपर भी अटैक किया है। डॉक्टर ने आरोप लगाया कि सबूतों को टैंपर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस पर सुरक्षा नहीं करने का आरोप लगाते हुए सेंट्रल फोर्स लगाने की मांग की है।

एक महिला प्रदर्शनकारी ने बताया कि हम लोग शांति से विरोध कर रहे थे। अचानक से आकर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। रिपब्लिक से बात करते हुए एक पुलिसकर्मी और महिला की बहस भी हो गई। कई लडकियों ने बातचीत करते हुए कहा कि आज पुलिस ने हमें लाठी मारी है, कल हो सकता है गोली मारेंगे।

ये भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट में मचेगी तबाही? इजरायल को 20 अरब डॉलर के खतरनाक हथियार देगा अमेरिका

अपडेटेड 03:02 IST, August 15th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: