Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:12 IST, February 22nd 2024

Sandeshkhali: बंगाल पहुंची NCST की टीम, यौन उत्पीड़न की शिकायतों की करेगी जांच

Sandeshkhali: आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और राज्य पुलिस प्रमुख को भी नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर तथ्यात्मक और कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Sakshi Bansal
संदेशखाली | Image: X

Sandeshkhali: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) का तीन सदस्यीय दल उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में आदिवासी महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतों की जांच के लिए बुधवार को पश्चिम बंगाल पहुंचा। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।

इस संबंध में एक सूत्र ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि उपाध्यक्ष अनंत नायक की अगुवाई वाला दल 'तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से जुड़े लोगों' द्वारा आदिवासियों की जमीन हड़पने की शिकायतों की भी जांच करेगा।

आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और राज्य पुलिस प्रमुख को भी नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर तथ्यात्मक और कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा है। संदेशखालि में महिलाओं के साथ कथित दुष्कर्म और उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर राजनीतिक हंगामे के बीच एनसीएसटी की टीम जांच के लिए बंगाल पहुंची है।

(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है)

Updated 11:50 IST, February 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.