पब्लिश्ड 18:06 IST, January 10th 2025
चेयरमैन SN Subrahmanyan के बयान पर सोशल मीडिया में छिड़ा विवाद, दीपिका पादुकोण भी कूदीं; बवाल के बाद L&T की आई सफाई
L&T के चेयरमैन SN Subrahmanyan के बयान पर मचे बवाल के बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया। आलोचनाओं के बाद कंपनी ने सफाई दी है।
- भारत
- 2 min read
लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन के 90 घंटे काम करने वाले बयान पर खूब बवाल हुआ। लोगों ने ना केवल चेयरमैन सुब्रमण्यन की क्लास लगाई, बल्कि इस तरह की बयानबाजी करने वाले सभी व्यक्तियों को निशाने पर लिया। हालांकि, विवाद के एक दिन बाद ही कंपनी ने बचाव में एक बयान जारी किया है। बता दें, दीपिका पादुकोण, हर्ष गोयनका और ज्वाला गुट्टा सहित कई लोगों ने इसे लेकर तीखी आलोचना व्यक्त की।
एक मीडिया हाउस को दिए गए बयान में लार्सन एंड टुब्रो ने कहा है, "एलएंडटी में, राष्ट्र निर्माण हमारे जनादेश का मूल है। आठ दशकों से अधिक समय से, हम भारत के बुनियादी ढांचे, उद्योगों और तकनीकी क्षमताओं को आकार दे रहे हैं। हमारा मानना है कि यह भारत का दशक है, प्रगति को आगे बढ़ाने और विकसित राष्ट्र बनने के हमारे साझा दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सामूहिक समर्पण और प्रयास की मांग करने वाला समय है।"
सुब्रमण्यन के बयान पर कंपनी की सफाई
कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि एसएन सुब्रमण्यन ने जो टिप्पणी की, वो इस तथ्य पर जोर देने का एक प्रयास था कि ‘असाधारण परिणामों के लिए असाधारण प्रयास की आवश्यकता होती है’ और साथ ही कंपनी ने एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को भी दोहराया जो ‘जुनून, उद्देश्य और प्रदर्शन’ से प्रेरित होती है।
सुब्रमण्यन के किस बयान पर मचा घमासान?
L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन ने हाल ही में रेडिट पर प्रसारित एक वीडियो में सुझाव दिया कि कर्मचारियों को उत्पादकता बढ़ाने और प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए सप्ताह में 90 घंटे और रविवार को भी काम करना चाहिए। सुब्रमण्यन की इस टिप्पणी की सोशल मीडिया पर व्यापक आलोचना हुई।
वायरल वीडियो में सुब्रमण्यन ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे खेद है कि मैं रविवार को आपसे काम नहीं करवा पाता। अगर मैं आपसे रविवार को काम करवा पाऊं, तो मैं खुश हो जाऊंगा क्योंकि मैं भी रविवार को काम करता हूं।" उन्होंने एक विवादास्पद टिप्पणी के साथ वर्क लाइफ बैलेंस के विचार को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, "आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं? पत्नियां अपने पतियों को कितनी देर तक घूर सकती हैं? कार्यालय जाओ और काम करना शुरू करो!"
इसे भी पढ़ें: MP: किराएदार ने खाली किया घर और छोड़ दिया सामान, बदबू आने पर पुलिस ने खोला फ्रिज तो मिली महिला की लाश, इलाके में हड़कंप
अपडेटेड 19:41 IST, January 10th 2025