Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:12 IST, July 18th 2024

लगातार बारिश से कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में दरकी धरती, लैंडस्लाइड में 4 की मौत

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में लगातार बारिश से शिरुर के पास NH-66 पर बड़ा भूस्खलन हो गया, जिस कारण 4 लोगों की मौत हो गई है।

Reported by: Digital Desk
उत्तर कन्नड़ में लैंडस्लाइड | Image: ANI

Landslide in Uttara Kannada: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में लगातार बारिश से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अंकोला तालुका के शिरुर के पास NH-66 पर बड़ा भूस्खलन हो गया, जिस कारण 4 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

कर्नाटक में भारी बारिश के चलते ये नेशलन हाईवे बंद 

कर्नाटक के पश्चिमी घाट में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, कई जगह भूस्खलन और इसके खतरे को देखते हुए 3 मुख्य रास्ते भारी वाहनों के लिए बंद कर दिए गए हैं।

रास्तों के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि कई रास्तों के बंद होने से आवागमन प्रभावित हुआ है। जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि भूस्खलन के कारण गोवा जाने वाला नेशनल हाईवे 66, शिरडी होते हुए बेंगलुरु जाने वाला नेशनल हाईवे 75 और सम्पाजे से गुजरने वाला राज्य हाईवे 88 भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।

इन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल

मंगलुरु से बेंगलुरु जाने के लिए अब सिर्फ चर्माडी घाट ही एकमात्र रास्ता बचा है, जो बेल्टांगडी, उजिरे, कोटिगेहारा, मुदिगेरे, बेलूर और हासन से होकर गुजरता है। ऐसे में अधिकारियों ने सलाह दी है कि इन रास्तों का ही प्रयोग करें, साथ ही भारी वाहनों के लिए तीन हाईवे फिलहाल के लिए बंद हैं।

मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी

वहीं लगातार बारिश के बीच तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में अगले तीन दिन अलग-अलग जगहों पर ज्यादा भारी बारिश होने की भी संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के मध्य और उससे सटे उत्तरी भाग में कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण यह स्थिति बन रही है। IMD ने दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़ और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में 19 और 20 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। तटीय और पश्चिमी घाट क्षेत्रों में बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें : Budget 2024: निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार करेंगी बजट पेश

दिल्ली से UP-बिहार तक होगी बारिश

देशभर के कई हिस्सों में मानसून की बारिश का दौर जारी है। जहां कुछ राज्यों में लगातार बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं तो वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जो बारिश के लिए तरस रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में कम बारिश होने के कारण यहां उमसभरी गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग  दिल्ली के लोगों के लिए बारिश को लेकर राहत भरी जानकारी दी है। साथ ही मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है।

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को कुछ इलाकों में हुई बारिश से लोगों को कुछ राहत तो मिली लेकिन बारिश के बाद गर्मी फिर से बढ़ गई है। वहीं अब आईएमडी ने दिल्ली समेत आस-पास सटे इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। अगर आज यहां बारिश होती है तो लोगों को काफी हद तक उमसभरी गर्मी से राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल को डेट करने की खबरों पर रिद्धिमा पंडित ने दिया बड़ा बयान

अपडेटेड 09:58 IST, July 19th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: