पब्लिश्ड 15:15 IST, January 14th 2025
जम्मू कश्मीर के राजौरी में बारूदी सुरंग विस्फोट, छह लोग घायल
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में अग्रिम इलाके में स्थित एक गांव में मंगलवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट हो जाने से कम से कम छह सैन्यकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read
Reported by: Press Trust Of India
जम्मू कश्मीर के राजौरी में बारूदी सुरंग विस्फोट | Image:
Representational
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में अग्रिम इलाके में स्थित एक गांव में मंगलवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट हो जाने से कम से कम छह सैन्यकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सुबह के समय जवान गश्त पर थे। इस दौरान सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर नौशेरा सेक्टर में खंबा फोर्ट के पास एक जवान का पैर गलती से बारूदी सुरंग के ऊपर रखे जाने के कारण यह विस्फोट हो गया।
उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ को रोकने के लिए नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछाई गई हैं जो कभी-कभी बारिश के कारण बह जाती हैं और इससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं।
अपडेटेड 15:15 IST, January 14th 2025