पब्लिश्ड 19:23 IST, September 6th 2024
BREAKING: कोलकाता के RG कर अस्पताल से बड़ी खबर, डॉक्टरों की हड़ताल के कारण 3 घंटे पड़ा रहा मरीज, मौत
आरजी कर अस्पताल से एक दुखद खबर सामने आई जिसमें जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण एक 28 साल के मरीज की इलाज न मिलने से मौत हो गई।
- भारत
- 2 min read
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में डॉक्टरों को विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच आरजी कर अस्पताल से एक दुखद खबर सामने आई जिसमें जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण एक 28 साल के मरीज की इलाज न मिलने से मौत हो गई।
टीएमसी नेता कुणाल घोष ने इलाज नहीं मिलने से मरीज की मौत मामले पर कहा 28 साल के लड़के के पैर से ऊपर से ट्रक गुजर गया। उसे आरजी कर अस्पताल लेकर आ गए। 3 घंटे वो मरीज वहां पर रहा लेकिन डॉक्टर कम थे और जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर थे जिस कारण वहां पर उसकी मौत हो गई, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। गरीबों का ट्रीटमेंट रिफ्यूज कर ये मूवमेंट नहीं हो सकता है।
संदीप घोष से हमारा कुछ भी लेना-देना नहीं- कुणाल घोष
संदीप घोष पर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर कुणाल घोष ने कहा संदीप घोष (आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिसिंपल) के खिलाफ जो भ्रष्टाचार के आरोप हैं उनके साथ हमारा कुछ भी लेना-देना नहीं है। किसी भी तरह का करप्शन है तो सीबीआई और ईडी कड़ा एक्शन ले सकती है।
आर जी कर मेडिकल कॉलेज करप्शन मामले में ED की रेड
आर जी कर मेडिकल कालेज करप्शन मामले में ED एक्शन मोड में आ गई है। इसी सिलसिले में आज ईडी ने कई ठिकानों पर रेड की। रेड्स के दौरान ED को सन्दीप घोष का एक आलीशान फॉर्म हाउस का पता मिला है। फॉर्म हाउस पर संदीप घोष के करीबी प्रसुन चटर्जी को लेकर ED टीम पहुची थी।इस फॉर्म हाउस की करोड़ों की लागत बताई जा रही है। ED फॉर्म हाउस पर रेड्स कर रही है।
अपडेटेड 19:57 IST, September 6th 2024