Download the all-new Republic app:

Published 15:11 IST, August 23rd 2024

कोलकाता रेप-मर्डर केस: आरोपी संजय रॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, लोगों ने की फांसी देने की मांग

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से संचालित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को महिला डॉक्टर का शव मिला था। इस मामले में संजय रॉय मुख्य आरोपी है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


आरोपी संजय रॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत | Image: Republic

Kolkata rape-murder case: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में मुख्य आरोपी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सियालदाह कोर्ट में गुस्साए लोगों ने आरोपी को फांसी देने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा कोर्ट ने CBI को आरोपी संजय रॉय की एक दिन की रिमांड दी है। कोलकाता समेत पूरे देश में इस रेप और हत्या के खिलाफ डॉक्टरों और लोगों में भारी नाराजगी है। कोलकात में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते गैर-आपातकालीन सेवाएं 15दिन में प्रभावित हैं।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को महिला जूनियर डॉक्टर का शव मिला था। महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई थी और पूरे शव पर चोट के निशान थे। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को पश्चिम बंगाल सरकार संचालित करती है। इस मामले की जांच CBI कर रही है और सुप्रीम कोर्ट भी सख्ती दिखा रहा है। इस मामले में संजय रॉय मुख्य आरोपी है। 

पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत

इस मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की भूमिका भी संदिग्ध है। संदीप घोष पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। CBI को संदीप घोष और लेडी डॉक्टर के साथ रात में खाना खाने वाले चार डॉक्टरों के पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत मिल गई है। जिसके बाद अब उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरी वारदात की सच्चाई से पर्दा उठ सकता है।

इस केस के खुलासे के लिए इन सभी किरदारों का पॉलीग्राफ टेस्ट इसलिए भी अहम हो जाता है, क्योंकि 8-9 अगस्त की रात को घटी वारदात की हकीकत सीबीआई की पूछताछ में सामने नहीं आ पा रही है। इसी वजह से सीबीआई सजंय रॉय, संदीप घोष और उन चार डॉक्टर्स का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाना चाहती है। सीबीआई को लगता है कि पूछताछ में ये लोग सच नहीं बता रहे हैं या कुछ छिपा रहे हैं।

25 किरदारों पर शक

सूत्रों के मुताबिक CBI ने इस वारदात के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में जो स्टेटस रिपोर्ट सौंपी है। उसमें टीम ने दावा किया है कि सभी संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और उन्हीं संदिग्धों के ईर्द गिर्द पूरी जांच घूम रही है। इस स्टेटस रिपोर्ट में उन 25 किरदारों का जिक्र किया गया है। जो कहीं ना कहीं इस मामले से जुड़े हैं। जानकारी के मुताबिक, CBI इस केस में जिन किरदारों को सीधे तौर पर शक के दायरे में रख रही है, उनमें संजय रॉय, संदीप घोष, मृतक के साथ रात में खाना खाने वाले 4 डॉक्टर, ASI अरुप दत्ता और मृतक महिला डॉक्टर के करीबी जूनियर डॉक्टर शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें: गले मिले, राष्ट्रपति जेलेंस्की के कंधे पर रखा हाथ... वॉर जोन में पहुंचकर PM मोदी ने क्या दिया संदेश?

Updated 15:42 IST, August 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.