Download the all-new Republic app:

Published 15:04 IST, August 28th 2024

बवाल के बीच CM ममता का बड़ा ऐलान-बलात्कारियों के लिए 10 दिनों के अंदर मौत की सजा तय करेंगे लेकिन...

बीजेपी के 12 घंटे के बंगाल बंद को ममता बनर्जी ने राज्य को बदनाम करने की साजिश बताया। सीएम ममता ने कोलकाता रेप कांड को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
×

Share


CM Mamta Banerjee | Image: PTI

Bengal Protest: कोलकाता रेप कांड को लेकर मंगलवार को कई छात्रों संगठनों ने नबन्ना मार्च निकाला था।  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस्तीफे की मांग लेकर हजारों संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन करने लोग सड़कों पर उतरे थे।  प्रदर्शनकारियों को नबन्ना तक जाने से रोकने के लिए पुलिस ने हवाड़ा ब्रिज को बंद कर दिया था। कोलकाता की सड़कें जंग का मैदान बन गई थी। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बर्बर कार्रवाई भी की थी। इसके विरोध में बीजेपी ने बुधवार को बंगाल बंद बुलाया है। बंगाल सरकार के खिलाफ BJP सड़कों पर उतरी है तो अब CM  ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान कर दिया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को BJP के बंगाल बंद के आह्वान पर निशाना साधा है। ममता ने कहा, बीजेपी के 12 घंटे के बंगाल बंद को राज्य को बदनाम करने की साजिश बताया और आरोप लगाया कि केंद्र में सत्ताधारी पार्टी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले की जांच को पटरी से उतारना चाहती है। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने  बलात्कारियों को मौत की सजा देना के लिए विधेयक लाने की भी बात कही।

CM ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान

ममता बनर्जी ने कहा, अगले हफ्ते हम विधानसभा सत्र बुलाएंगे और बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए 10 दिनों के भीतर एक विधेयक पारित करेंगे। हम इस विधेयक को राज्यपाल के पास भेजेंगे। अगर वह इसे पारित नहीं करते हैं, तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे। यह विधेयक पारित होना ही चाहिए और वह इस बार जवाबदेही से बच नहीं सकते।

रेपिस्ट को मिले फांसी की सजा

कोलकाता में TMC छात्र विंग की एक रैली में ममता बनर्जी ने बोलते हुए कहा, हमने यह दिन आरजी कर डॉक्टर को समर्पित किया है। हम न्याय चाहते हैं, लेकिन बीजेपी ने बंद का आह्नान किया है। वो न्याय नहीं चाहते हैं वे केवल बंगाल को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। मगर हम आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की कोशिश करेंगे।

BJP का बंगाल बंद

मंगलवार को प्रदर्शनकारी राज्य सचिवालय नबन्ना तक पहुंचने के लिए बड़ी संख्या में एक जुट हुए। वहीं, प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए  बंगाल पुलिस ने लाठीचार्ज किया, पानी की बौछारें छोड़ी और आंसू गैस का इस्तेमाल किया था। अब बीजेपी ममता सरकार के एक्शन पर सवाल उठा रही है और पुलिस कार्रवाई के खिलाफ 12 घंटे का बंगाल बंद का आह्वान किया है। बंगाल सरकार ने इस बंद की इजाजत नहीं दी है। साथ ही सभी सरकारी कर्मचारियों से ऑफिस पहुंचने को भी कहा है। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर चंपई सोरेन के पीछे किसने लगाया जासूस?

Updated 15:37 IST, August 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.