Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:59 IST, November 29th 2024

केरल: घने जंगल में फंसी तीन महिलाओं को बचाया गया

केरल में एर्नाकुलम जिले के जंगल में अपनी गायों की तलाश करते समय रास्ता भटक गईं तीन महिलाओं को 14 घंटे के गहन तलाश अभियान के बाद बचा लिया गया है।

टिकरी जंगल | Image: X

केरल में एर्नाकुलम जिले के जंगल में अपनी गायों की तलाश करते समय रास्ता भटक गईं तीन महिलाओं को 14 घंटे के गहन तलाश अभियान के बाद बचा लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि परुकुट्टी, माया और डार्ली स्टीफन के रूप में पहचानी गई ये महिलाएं जंगल के लगभग छह किलोमीटर भीतर घने अरक्कमुथी क्षेत्र में पाई गईं।

अधिकारियों ने बताया कि रातभर जंगली जानवरों के बीच रहने के बावजूद वे सुरक्षित हैं और उन्हें उनके गांव वापस लाया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं है। यह घटना कुट्टमपुझा के पास अट्टीकलम के वन क्षेत्र में हुई पुलिस, अग्निशमन एवं बचाव दलों, आबकारी विभाग के कर्मियों, वन अधिकारियों और स्थानीय निवासियों की मदद से बड़े पैमाने पर बृहस्पतिवार को बचाव अभियान शुरू किया गया। पुलिस को बृहस्पतिवार दोपहर करीब तीन बजे महिलाओं के लापता होने की पहली सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि शुरुआत में एक महिला से फोन के जरिए संपर्क हुआ था लेकिन बाद में उनसे संपर्क करने के प्रयास विफल रहे जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं।

Updated 10:59 IST, November 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.