पब्लिश्ड 14:19 IST, November 3rd 2024
केरल मंदिर आग दुर्घटना: गंभीर रूप से झुलसे एक और व्यक्ति की मौत, जानें...
केरल के कासरगोड जिले में 28 अक्टूबर को एक मंदिर में उत्सव के दौरान आग लगने की घटना में गंभीर रूप से झुलसे एक और व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई।
- भारत
- 1 min read
केरल के कासरगोड जिले में 28 अक्टूबर को एक मंदिर में उत्सव के दौरान आग लगने की घटना में गंभीर रूप से झुलसे एक और व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई। जिला प्रशासन ने एक बयान में बताया कि मृतक की पहचान स्थानीय निवासी रथीश के रूप में की गई है, जिसका कोझिकोड जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी था।
बयान में कहा गया है कि
बयान में कहा गया है कि रथीश (32) 'वेंटिलेटर' पर था। इसके साथ ही मंदिर में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। कासरगोड जिला प्रशासन के अनुसार दुर्घटना में 154 लोग घायल हुए थे जिनमें से 100 को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
यह घटना 28 अक्टूबर देर रात नीलेश्वरम के पास अंजुत्तनबलम वीरेरकावु मंदिर में हुई। मंदिर में रखे पटाखों में विस्फोट हो गया था। मंगलवार को हुई इस घटना के सिलसिले में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मंदिर समिति के दो अधिकारियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 14:19 IST, November 3rd 2024