Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:16 IST, October 30th 2024

केरल: एयर अरेबिया की उड़ान में बम की झूठी खबर देने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

करिपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अबू धाबी जा रही एयर अरेबिया की उड़ान में बम रखे होने की फर्जी धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

एयर अरेबिया की उड़ान में बम की झूठी खबर देने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार | Image: X

करिपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अबू धाबी जा रही एयर अरेबिया की उड़ान में बम रखे होने की फर्जी धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी।

आरोपी की पहचान पड़ोसी पलक्कड़ जिले के मोहम्मद इजास (26) के रूप में हुई है।

करीपुर पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम को हवाईअड्डा निदेशक को इजास से एक ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि कोझीकोड से अबू धाबी जा रहे एयर अरेबिया के विमान में बम रखा गया है।

पुलिस ने बताया कि हवाई अड्डा के प्राधिकारियों की शिकायत के आधार पर धमकी के स्रोत की पहचान के लिए तत्काल जांच शुरू की और अंततः साइबर पुलिस की सहायता से इजास को पकड़ा गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने उसे तुरंत हवाई अड्डे से हिरासत में ले लिया। दरअसल, वह दुबई जाने वाली उसी उड़ान में सवार होने वाला था। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और कहा कि उसका एकमात्र इरादा उड़ान को रद्द कराना था।’’

उन्होंने बताया कि इजास को कुछ वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहा है और वह दुबई नहीं जाना चाहता था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ आरोपी ने दावा किया कि उसे अपने दोस्तों के दबाव में विमान का टिकट बुक करना पड़ा। वह यात्रा रद्द करना चाहता था और इसीलिए उसने बम की झूठी धमकी भेजी...।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ नागरिक उड्डयन अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता और केरल पुलिस अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसे बुधवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के सुकमा में 8 नक्सली गिरफ्तार, दो डेटोनेटर और विस्फोटक बरामद

Updated 23:16 IST, October 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.