Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:44 IST, October 30th 2024

केरल मंदिर हादसा: घायलों का चिकित्सा खर्च वहन करेगी राज्य सरकार, आतिशाबाजी के दौरान हुआ था धमाका

केरल सरकार ने कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में आग लगने की घटना में घायल हुए लोगों का चिकित्सा खर्च वहन करने का बुधवार को फैसला किया।

केरल सीएम पिनाराई विजयन | Image: PTI/ File Photo

केरल सरकार ने कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में आग लगने की घटना में घायल हुए लोगों का चिकित्सा खर्च वहन करने का बुधवार को फैसला किया। इस घटना 154 लोग घायल हो गए, जिनमें से आठ गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार देर रात नीलेश्वरम के पास अंजुत्तनबलम वीरारकावु मंदिर में हुई जब आसपास रखे पटाखों में आग लगने से विस्फोट हो गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस घटना में घायल हुए लोगों का चिकित्सा खर्च सरकार वहन करेगी।इस घटना के सिलसिले में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद मंगलवार को मंदिर समिति के दो अधिकारियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

घटना की जांच के लिए SIT का गठन

इस घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। इसके अलावा, अतिरिक्त संभागीय मजिस्ट्रेट को अलग से घटना की जांच करने और एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बिना अनुमति के मंदिर परिसर में आतिशबाजी की जा रही थी और आरोपियों की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई।

थेय्यम प्रस्तुति की एक झलक पाने के लिए मंदिर में महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे उसी समय यह घटना हुई। थेय्यम केरल के मालाबार (उत्तरी केरल) क्षेत्र के मंदिरों और ‘कावु’ (पवित्र उपवनों) में आयोजित किया जाने वाला सदियों पुराना अनुष्ठान है।

यह भी पढ़ें: केरल में बड़ा हादसा: मंदिर उत्सव के दौरान आतिशबाजी में धमाके से करीब 150 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर

Updated 13:44 IST, October 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.