Download the all-new Republic app:

Published 22:37 IST, October 13th 2024

केजरीवाल ने युवाओं से AAP में शामिल होने का किया आह्वान, कहा- जनता के हित में काम करने के इच्छुक...

अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि जनता के हित में काम करने के इच्छुक युवाओं को उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए आगे आना चाहिए।

Follow: Google News Icon
×

Share


Arvind Kejriwal | Image: Video Grab

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि जनता के हित में काम करने के इच्छुक युवाओं को उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को स्पष्ट संदेश दे दिया था कि ‘‘आपके काम करने का तरीका हमें स्वीकार्य नहीं है।’’

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर उनकी उस सरकार को अस्थिर करने का हरसंभव प्रयास करने का आरोप लगाया, जो पिछले 10 वर्षों से लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है।

भाजपा पर AAP सरकार को अस्थिर करने का आरोप 

केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर के इस पहाड़ी जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं देशभर में घूम-घूम कर जनता के हित में काम करने के इच्छुक युवाओं को पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित करूंगा ताकि देश की बेहतरी हो सके। हमें सत्ताधारियों को जवाब देना होगा कि सरकार का मतलब गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार नहीं बल्कि लोगों की सेवा करना है ताकि उनका जीवन बेहतर हो सके।’’

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अपनी पार्टी के नेता मेहराज मलिक को विधानसभा का सदस्य चुनने के लिए लोगों को धन्यवाद देने के लिए डोडा में थे।

'AAP अलग, क्योंकि बेहतर शिक्षा, अस्पताल, बिजली…'

केजरीवाल ने कहा कि हर चुनाव देश के राजनीतिक नेतृत्व के लिए एक संदेश है। उन्होंने कहा, ‘‘संसदीय चुनाव के दौरान लोगों ने (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी के 400 सीट के लक्ष्य के बावजूद भाजपा को 240 सीट दीं। भाजपा को संदेश यह था कि आपके शासन का तरीका हमें स्वीकार्य नहीं है और अपना तरीका बदलें अन्यथा अगली बार आपकी सीट 140 तक कम हो जाएंगी।’’

उन्होंने कहा कि ‘आप’ देश का एकमात्र राजनीतिक संगठन है जो लोगों से उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा, रोजगार के अवसर, मरीजों को मुफ्त इलाज और मुफ्त बिजली देने के आश्वासन पर वोट मांग रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी अलग है क्योंकि हम बेहतर शिक्षा, अस्पताल, बिजली, सड़क, पानी जैसी बेहतर सुविधाएं देने में विश्वास करते हैं। हमारा लक्ष्य आपके जीवन को बेहतर बनाना और राष्ट्र निर्माण के लिए काम करना है... दिल्ली में हमने इसे व्यावहारिक रूप से करके दिखाया है और मेरी योजना है कि पांच साल में इस मॉडल को पूरे देश में लागू किया जाए। पैसे की कोई कमी नहीं है।’’

'नि:शुल्क सुविधाएं देने के लिए निशाना साधा जा रहा…'

केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली के लोगों को छह नि:शुल्क सुविधाएं प्रदान कीं, लेकिन प्रधानमंत्री इससे खुश नहीं हैं और नि:शुल्क सुविधाएं देने के लिए उनकी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आप (मोदी) एक दोस्त के लिए सब कुछ कर रहे हैं, लेकिन हमने दिल्ली के तीन करोड़ लोगों के लिए काम किया है। केजरीवाल मुफ्त में कुछ नहीं दे रहा है, बल्कि लोगों का आशीर्वाद ले रहा है।’’

केजरीवाल ने कहा कि वह और उनकी पार्टी के अन्य नेता जनता के आशीर्वाद, प्यार और विश्वास के कारण जेल से बाहर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री रहा हूं लेकिन मेरे पास अपना मकान नहीं है और मेरे बैंक खाते भी खाली हैं।’’

इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए मलिक की प्रशंसा की और कहा, ‘‘उनकी जीत जम्मू-कश्मीर में नए विकास की शुरुआत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी आम लोगों की पार्टी है। मलिक जैसे आम आदमी विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री बनते हैं। हमारी पार्टी का चुनाव चिह्न झाड़ू है जो देश की राजनीति को साफ सुथरा बनायेगी।’’ उन्होंने कहा कि ‘आप’ ने 10 साल की छोटी सी अवधि में देश की राजनीति को एक नई दिशा दी है और ‘‘कोई भी जेल इस आंदोलन को नहीं रोक सकती जो हर गुजरते दिन के साथ देशभर में बढ़ रहा है’’।

यह भी पढ़े: 'दो पिस्तौल और मिर्च स्प्रे साथ लाए थे आरोपी...' बाबा सिद्दीकी मर्डर केस पर मुंबई पुलिस का खुलासा

Updated 22:37 IST, October 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.