Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:40 IST, November 5th 2024

संबंध बनाने के लिए हाईवे पर रुकवाती कार, सुनसान जगह पर ड्राइवर संग...कश्मीर की शमा ऐसे करती थी कांड

पंजाब के मोहाली में पुलिस ने शातिर महिला को गिरफ्तार किया है। ये महिला छोटे कपड़े पहनकर हाईवे पर लिफ्ट मांगने के बहाने कार रुकवाती थी।

Reported by: Digital Desk
Woman | Image: PTI

पंजाब के मोहाली में पुलिस ने शातिर महिला को गिरफ्तार किया है। ये महिला छोटे कपड़े पहनकर हाईवे पर लिफ्ट मांगने के बहाने कार रुकवाती थी। कार रुकने के बाद वो चालक को शारीरिक संबंध बनाने का लालच देकर सुनसान जगह ले जाती और फिर वहां शुरु होता था खेल। जी हां उस सुनसान जगह पर पहले से मौजूद महिला के साथ कार चालक को लूट लेते थे।

आरोप है कि इस महिला ने हाईवे पर अबतक20 से अधिक कार चालकों को अपना निशाना बनाया है। पुलिस से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक महिला कश्‍मीर की रहने वाली है। उसका नाम शमा खान है। शमा के गिरोह में उसके 6 साथी और है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर इस पूरे नेटवर्क को खत्म कर दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की निशांदेही पर थार, आईफोन, सोने का ब्रेसलेट और अन्य सामान जब्त किया है। ये सामान महिला ने पंजाब के गोबिंदगढ़ के कारोबारी से लूटा था। इन्होंने एक अन्य पीड़ित से आई-20 कार लूटी, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है।

हाईवे पर खड़ी होकर चालकों को लुभाती थी शातिर शमा

पुलिस ने बताया कि  मूलरूप से कश्मीर की रहने वाली आरोपी शमा खान मोहाली के मटौर में रहती थी। वह लिफ्ट मांगने के बाहने राहगीरों को रोकती थी और बाद में उन्हें सुनसान जगह ले जाकर अपने साथियों को बुला लेती थी। उसके साथी साजिश में फंसे राहगीर से मारपीट कर उसे लूट लेते थे।

ऐसे खुला पूरा मामला

एक वारदात को आरोपियों ने 26 अक्तूबर व दूसरी को 3 नवम्बर को अंजाम दिया था। उसी की रिपोर्ट पीड़ित लोगों ने थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से दोनों वारदातों में लूटी गई एक थार, एक आई-20 कार, एक ​​स्विफ्ट डिजायर, एक .315 बोर का देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

मामले में DIG ने बताया- 3 नवंबर की सुबह 4 बजे गोबिंदगढ़ का करने वाला कारोबारी दीपक अग्रवाल महिला मित्र के साथ थार में जा रहा था। जैसे ही वह सैक्टर-77 में लाइट प्वाइंट राधा स्वामी डेरा ब्यास के समीप पहुंचा तो एक मारुति कार थार के आगे आकर रुकी। उसमें से 3-4 युवक उतरे और मारपीट करने लगे। इसके बाद आरोपी उसकी थार, आईफोन और सोने का ब्रेसलेट लेकर फरार हो गए।

ये है आरोपियों की पहचान

आरोपियों की पहचान बठिंडा के रहने वाले अर्शदीप सिंह, जसपाल सिंह, सोहाना के विक्रम सिंह, गुरप्रीत सिंह, चंडीगढ़ सैक्टर-35 के अंगदजोत सिंह और उनकी साथी शमा खान के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें- फातिमा खान के बाद अब सैफ अंसारी ने दी CM योगी को जान से मारने की धमकी

Updated 12:40 IST, November 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.