पब्लिश्ड 08:00 IST, November 15th 2024
वाराणसी: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़ा जनसैलाब,रंग-बिरंगी रोशनी से सजे काशी के घाट
कार्तिक पूर्णिमा पर वाराणसी में गंगा स्नान के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र डूबकी लगा रहे हैं।
- भारत
- 3 min read
कार्तिक मास का आज 15 नवंबर को अंतिम दिन है। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। इस मौके पर वाराणसी में गंगा स्नान के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु अहले सुबह से पवित्र गंगा में डूबकी लगा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार की ओर से इस बार खास तैयारी की गई है। इस मौके पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस दिन कार्तिक मास का अंतिम स्नान होता है, इसी दिन देव दिवाली मनाई जाती है,इसी दिन सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक सिंह की भी जयंती मनाई जाती है, इस दिन पवित्र गंगा में स्नान-दान और भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की विशेष पूजा भी की जाती है। कार्तिक पूर्णिमा पर देश भर में श्रद्धालु गंगा घाटों पर पवित्र डूबकी लगा रहे हैं। हरिद्वार से लेकर काशी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।
वाराणसी में गंगा नदी पर श्रद्धालुओं ने लगाई डूबकी
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी में गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाने लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। इस पावन मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। योगी सरकार की ओर से पवित्र स्नान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
वाराणसी के गंगा घाट रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया
15 नवंबर को मनाई जाने वाली देव दीपावली की तैयारियों के मद्देनजर वाराणसी के घाटों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। देव दीपावली या 'देवताओं की दिवाली' हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक महीने की पूर्णिमा की रात को दिवाली के पंद्रह दिन बाद मनाया जाने वाला एक हिंदू त्योहार है।
पटना के दीघा घाट पर गंगा पर श्रद्धालुओं ने लगाई डूबकी
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के गऊघाट पर यमुना नदी में पवित्र डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। उत्तर-प्रदेश ही नहीं बिहार में भी गंगा घाट पर पवित्र डूबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं भारी भीड़ उमड़ी है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पटना के दीघा घाट पर गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई।
अपडेटेड 08:46 IST, November 15th 2024