पब्लिश्ड 12:39 IST, January 9th 2025
Karnataka: बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
कर्नाटक के रामनगर में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
- भारत
- 1 min read
Reported by: Press Trust Of India
Karnataka: बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत | Image:
PTI
कर्नाटक के रामनगर में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना में गंभीर रूप से घायल एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार…
पुलिस के अनुसार दुर्घटना रामनगर और कनकपुरा के बीच अचलू गांव में हुई। मोटरसाइकिल चालक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कनकपुरा से रामनगर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रही केएसआरटीसी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दुर्घटना हो गई।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 12:39 IST, January 9th 2025