पब्लिश्ड 15:50 IST, September 2nd 2024
Emergency Release: कंगना की 'इमरजेंसी' कब होगी रिलीज? HC ने सेंसर बोर्ड और सरकार को भेजा नोटिस
बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज पर रोक लगाने का मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। सोमवार को हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई।
- भारत
- 2 min read
बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' के रिलीज पर रोक लगाने का मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। मध्य प्रदेश के जबलपुर हाई कोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने को लेकर याचिका दाखिल की गई थी। याचिका पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई हुई है। सुनवाई के बाद HC ने सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किया है।
हाई कोर्ट ने कंगना रनौत की मणिकर्णिका प्रोडक्शंस, कंगना रनौत, केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सेंसर बोर्ड समेत अन्य को नोटिस जारी किया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जो पक्षकार मौजूद नहीं उन्हें इलेक्ट्रॉनिक मोड से नोटिस जारी करना का निर्देश एक्टिंग चीफ जस्टिस ने दिया। कोर्ट में याचिकाकर्ता ने तर्क देते हुए कहा कि फिल्म के ट्रेलर में सिख समुदाय को क्रूर दिखाया गया है। इससे सिख समुदाय के लिए समाज में गलत छवि बनेगी।
‘इमरजेंसी’ के रिलीज पर रोक की मांग पर सुनवाई
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज पर रोक लगाने के एक सिख संगठन के अनुरोध पर सोमवार को सुनवाई की। सुनवाई के दौरान एक्टिंग चीफ जस्टिस ने बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि सिख कम्युनिटी ने कोरोना काल के दौरान आगे आकर सेवा की है, मैंने खुद दिल्ली में देखा है। गुरुद्वारों में ऑक्सीजन से लेकर खाना उपलब्ध कराया है। कोरोना काल में सिख समुदाय सेवा करने में सबसे आगे था। ऐसे में किसी की छवि समाज के सामने गलत पेश नहीं होनी चाहिए। अब मामले की अगली सुनवाई फिर कल यानि मंगलवार के होगी।
कब रिलीज होगी फिल्म ‘इमरजेंसी’?
शिरोमणि अकाली दल ने शुक्रवार को सीबीएफसी को कानूनी नोटिस भेजकर कंगना रनौत की फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। पार्टी का दावा है कि फिल्म ‘सांप्रदायिक तनाव भड़का सकती है’ और ‘गलत सूचनाओं का प्रसार कर सकती है’ बता दें कि कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' इसी साल 6 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी समेत तमाम कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रहीं हैं।
अपडेटेड 19:22 IST, September 2nd 2024