Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:16 IST, December 1st 2024

J&K Snowfall: जोजिला दर्रे पर बर्फ हटाने का काम शुरू, BRO की कड़ी मेहनत; पर्यटकों को राहत

जम्मू-कश्मीर में सीमा सड़क संगठन (BRO) ने जोजिला दर्रे (Zojila Pass) पर बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है।

Reported by: Nidhi Mudgill
जोजिला दर्रे | Image: @BROindia

J&K Snowfall:  जम्मू-कश्मीर में सीमा सड़क संगठन (BRO) ने जोजिला दर्रे (Zojila Pass) पर बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। भारी बर्फबारी होने के कारण बंद पड़े इस खास मार्ग को फिर से खोलने के लिए BRO की टीमों को दिन रात काम करना पड़ रहा है। यह दर्रा जम्मू और कश्मीर घाटी को लेह-लद्दाख से जोड़ता है। बतादें यहां से बर्फ हटाने का काम हर सर्दियों बहुत चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

BRO के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्य को प्राथमिकता दी गई है ताकि यातायात जल्द बहाल किया जा सके और स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को राहत मिल सके। इस कोशिश में भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है और सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। 

क्यों खास है जोजी ला दर्रा ?

जोजी ला दर्रा, जो 11,575 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, लद्दाख और कश्मीर घाटियों को जोड़ता है। यह दर्रा इसलिए बहुत खास है क्योंकि यह एडवेंचर और  सड़क यात्रा के शौकीनों के लिए एक रोमांचक जगह है। जोजी ला की संकरी और खड़ी सड़कों पर यात्रा करने का अनुभव बेहद अद्भुत होता है, खासकर जब आप बर्फ से ढके पहाड़ों का दृश्य आपकी आंखों के सामने हो।

लद्दाख की यात्रा के दौरान जोजी ला दर्रा एक प्रमुख आकर्षण बनता है, क्योंकि यह एक चुनौतीपूर्ण लेकिन सुंदर रास्ता है, जिससे आप लद्दाख की बाकी 
 प्रसिद्ध जगहों जैसे पैंगोंग झील तक पहुंच सकते हैं। वैसे तो यात्रा का सबसे अच्छा वक्त यहां मई और जून के बीच होता है, जब बर्फ पिघलने लगती है और मौसम हल्का रहता है।

घूमने के लिए सही समय क्या ? 

लेकिन बर्फ गिरने वाले वक्त यानी सितंबर और अक्टूबर में भी आप यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं। बस आपको गर्म कपड़े, नाश्ता, पानी और कैमरा जैसे जरूरी सामान साथ लेकर जाना होगा। यहां भोजन के विकल्प सीमित हैं, लेकिन रास्ते में आपको छोटे ढाबे मिल जाएंगे। जोजिला पास आमतौर पर हर साल अक्टूबर/नवंबर के आसपास बंद हो जाता है और लगभग 5 से छह महीने के बाद अप्रैल/मई तक फिर से खुलता है। 

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में मस्जिद पर छिड़ा विवाद, हिंदू संगठनों की महापंचायत

यह भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट पर अंडरवियर की चेकिंग, करोड़ों रुपये का सोना देख उड़ गए होश

Updated 11:48 IST, December 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.