Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:19 IST, October 30th 2024

J&K: दिवाली से पहले मातम, किश्तवाड़ में आधा दर्जन घर-दुकानों में लगी आग, देखते ही देखते जलकर खाक

J&K News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से भयंकर आग लगने की घटना सामने आई है। आधा दर्जन घर और दुकानें आग की चपेट में आ गईं।

Reported by: Priyanka Yadav

J&K News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से भयंकर आग लगने की घटना सामने आई है। आधा दर्जन घर और दुकानें आग की चपेट में आ गईं। इस वजह से कई परिवारों से उनका आशियाना छिन गया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार देर रात की है। किश्तवाड़ के कुच्छल इलाके में आधा दर्जन घर और दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग लगने की सूचना आनन-फानन में दमकल कर्मियों को दी गई। इसके बाद दमकल कर्मियों और पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भड़क गई थी कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कई घर जलकर राख हो चुके थे। 

कश्मीरी पंडितों के 12 घर जलकर खाक

वहीं जम्मू से मंगलवार, 29 अक्टूबर को आग लगने की एक और घटना सामने आई थी। जहां आग लगने से विस्थापित कश्मीरी पंडितों के 12 घर (क्वार्टर) जलकर खाक हो गए। पुलिस ने बताया कि यह भीषण आग पुरखू कैंप इलाके के एक पुराने क्वार्टर में लगी और तेजी से फैल गई।

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

सूचना मिलते ही अग्निशमन सेवा के कर्मचारी आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन तब तक घरों के अधिकतर सामान और एक दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गया। हालांकि गनीमत रही कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली।

अपना सब कुछ खो दिया- क्वार्टर में रहने वाले नवीन

क्वार्टर में रहने वाले नवीन पंडित ने बताया कि “आग में हमने सब कुछ खो दिया। नकदी, दस्तावेज और सोना। सब तबाह हो गया। हम एक बार फिर बेघर हो गए।”

उन्होंने बताया कि उनके साथ-साथ पांच-छह परिवारों के 12 क्वार्टर जलकर खाक हो गए। साथ ही पंडित ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन या राहत विभाग से कोई भी नुकसान का आकलन करने नहीं आया। प्रवासियों ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से किश्तवाड़ के वारवान की तर्ज पर उन्हें मुआवजा देने का आग्रह किया।

इसके अलावा क्वार्टर में रहने वाली एक अन्य महिला संतोषी ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से हस्तक्षेप की गुजारिश की।

दिवाली से पहले छाया मातम 

बता दें कि दिवाली से महज घंटों पर भर पहले ऐसी कई खबरें आईं जहां लोगों के घर लाइटों से जगमगाने की जगह आग में तबाह हो गए। लोगों की खुशियां मातम में बदल गईं। ऐसी खबरों ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए।

यह भी पढ़ें: अभिनव अरोड़ा को सच में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की मिली धमकी? पुलिस ने बताई सच्चाई


 

Updated 08:40 IST, October 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.