Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:56 IST, February 7th 2024

हेमंत सोरेन की आज कोर्ट में पेशी, रिमांड बढ़ाने की ED कर सकती है मांग

ED अदालत में हेमंत सोरेन की पेशी होगी। उनके 5 दिन की रिमांड आज खत्म हो रही है।

Reported by: Kiran Rai
हेमंत सोरेन की कोर्ट में पेशी | Image: PTI/ File Photo

Hemant Soren Update:  जमीन घोटाला मामले में पूर्व CM हेमंत सोरेन को दोपहर 12 बजे प्रवर्तन निदेशालय अदालत में पेश किया जाएगा। 7 फरवरी को ही सोरेन की 5 दिनी रिमांड खत्म हो रही है। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी कोर्ट से सोरेन की रिमांड बढ़ाने की अपील कर सकती है।

ED बड़गई स्थित 8.5 एकड़ जमीन घोटाला मामले में सोरेन से पूछताछ कर रही है। सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 3 फरवरी को सोरेन को 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया । ये रिमांड आज खत्म हो रही है।

जमीन के दस्तावेज बरामद

ED ने दावा किया है कि गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अवैध कब्जे और उपयोग में करीब 8.5 एकड़ जमीन है। उनके करीबी राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप की भी रिमांड मिल गई थी। ED ने भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ राज्य में अलग-अलग जगहों पर छापे मारे थे। एजेंसी ने प्रसाद के परिसरों से 11 बड़े बक्से बरामद किए जिनमें जमीन के दस्तावेज रखे हुए थे। ईडी का दावा है कि भानू प्रताप भ्रष्ट आचरण में लिप्त थे, जिनमें मूल रिकॉर्ड का फर्जीवाड़ा भी शामिल है और वह फर्जी तरीके से कई संपत्ति की खरीद से जुड़ी गतिविधियों में कई लोगों के साथ शामिल थे।

फोन से मिले अहम सबूत

ED का का आरोप है कि भानू प्रताप हेमंत सोरेन की अवैध संपत्तियों सहित कई संपत्तियों की खरीद और उन्हें छिपाने की साजिश रचने में शामिल थे। ED के अनुसार यह जानकारी भानू के मोबाइल फोन से मिली है। मोबाइल में कई चैट, डेटा, कैश ट्रांजेक्शन की जानकारी भी मिली थी। अब भानु प्रताप की रिमांड मिलने के बाद ED हेमंत सोरेन के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।

सोरेन के वकील ने जेल शिफ्ट की रखी थी मांग

इससे पहले पांच दिनों की ED कस्टडी के दौरान उनके वकील ने हेमंत सोरेन को कैंप जेल में रखने की डिमांड की थी। कोर्ट में दलील दी गई कि हेमंत सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। शारीरिक समस्याओं का भी हवाला दिया गया था। जिसका ED के वकील ने विरोध किया था। ईडी का तर्क था कि कानून में रिमांड के लिए दो ही प्रोविजन हैं, ज्यूडिशियल रिमांड और पुलिस रिमांड। कोर्ट ने सोरेन को पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड में अभियुक्त की सुरक्षा की जिम्मेदारी ED पर है। जिसके बाद सोरेन को होटवार जेल में रखा गया।

ये भी पढ़ें- झारखंड जमीन घोटाले में खुलेगा राज? हेमंत सोरेन से ED की चौथे दिन भी पूछताछ जारी

Updated 11:56 IST, February 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.