Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:06 IST, January 8th 2025

Jharkhand: रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में तीन स्कूली बच्चों समेत चार की मौत

झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक ऑटोरिक्शा के आलू से लदे ट्रक से टकरा जाने के कारण तीन स्कूली बच्चों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

झारखंड में सड़क हादसा | Image: META AI

झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक ऑटोरिक्शा के आलू से लदे ट्रक से टकरा जाने के कारण तीन स्कूली बच्चों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में चार विद्यार्थी भी घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उसने बताया कि यह घटना झारखंड की राजधानी रांची से करीब 50 किलोमीटर दूर गोला थाना क्षेत्र के महुआटांड गांव के पास सुबह करीब आठ बजे हुई। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ऑटो में सवार तीन स्कूली बच्चों की मौत हो गई और वाहन चालक की भी जान चली गई।’’

तीन स्कूली बच्चों समेत चार की मौत

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना में चार छात्र भी घायल हुए हैं। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि चार घायल विद्यार्थियों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से एक को रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया गया। कुछ अभिभावकों ने बताया कि दुर्घटना का शिकार हुए विद्यार्थियों की उम्र करीब 10 वर्ष थी और जिस समय हादसा हुआ वे जो स्कूल जा रहे थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर 13 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के सरकारी आदेश के बावजूद निजी स्कूल खुला हुआ था। रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार ने बताया कि वे जांच करेंगे कि सरकारी आदेश का उल्लंघन कर स्कूल कैसे खुला था और कार्रवाई करेंगे। इस बीच, गुस्साए लोगों ने दुर्घटना के विरोध में रामगढ़-बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर जाम लगा दिया।

यह भी पढ़ें: कौन हैं वी नारायणन? जो अब संभालेंगे ISRO की कमान, एस सोमनाथ की लेंगे जगह, जानें इनके बारे में सबकुछ

अपडेटेड 15:06 IST, January 8th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: