Published 14:53 IST, September 5th 2024
Jharkhand Police Bharti: 11 अभ्यर्थियों की मौत पर CM सोरेन ने दिया अजीब तर्क- BJP के कोरोना टीके...
झारखंड में सिपाही भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों की मौत के लिए CM हेमंत सोरेन ने कोरोना वैक्सीन को जिम्मेदार बताया है।
- भारत
- 3 min read
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार एक बार फिर विपक्ष के सवालों के घेरे में है। दरअसल, राज्य में उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया के दौरान हुई दौड़ में अब तक 11 अभ्यर्थियों की मौत की पुष्टि हो चुकी। राज्य के अलग-अलग केंद्रों पर चल रही दौड़ के क्रम 11 अभ्यर्थियों की मौत की पुष्टि हो चुकी। वहीं, 200 से अधिक अभ्यर्थी बेहोश होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की मौत और विपक्ष के दवाब के बाद अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पर सफाई दी है। मगर उनका बयान नए विवाद को खड़ा कर दिया है।
झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने कहा है कि उत्पाद सिपाही परीक्षा में हो रही युवाओं की मौतें ऐसे नहीं हैं, कोरोना के टीके के कारण उनकी मौतें हो रही हैं। बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना काल में बीजेपी ने जो टीका लगाया है वो गलत टीका लगाया है जिसका दुष्प्रभाव देखा जा सकता है। लोग हल्की सी सर्दी-खांसी के चलते भी मर जा रह हैं। दौड़ते-दौड़ते और चलते-चलते लोग मर रहे हैं। बूढ़े बुजुर्ग ही नहीं बल्कि जवान लोग की भी जान जा रही है।
कोरोना वैक्सीन की वजह से गई अभ्यर्थियों की जान
मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों की मौत का जिम्मेदार कोरोना के वैक्सीन को बताया है। बता दें कि इससे पहले 11 अभ्यर्थियों की मौत के बाद CM हेमंत सोरेन ने बड़ा फैसले लेते हुए तीन दिनों के लिए परीक्षा के आयोजन को स्थगित कर दिया है। साथ ही भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव करने के भी आदेश दिए हैं। नए आदेशों के अनुसार, अब दौड़ का आयोजन सुबह 9 बजे के बाद नहीं किया जाएगा। फिजिकल एग्जाम सेंटर पर डॉक्टरों की व्यवस्था होगी। अगर किसी अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ती है तो उसे तुरंत डॉक्टरों के पास ले जाया जाएगा।
तीन दिनों के लिए भर्ती प्रक्रिया स्थगित स्थगित
नए आदेश के मुताबिक, एहतियातन अगले 3 दिनों के लिए हमने इस भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्देश दिया है। दौड़ का आयोजन अब प्रातः 9 बजे के बाद किसी भी सूरत में नहीं की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों को दौड़ के पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण की जरूरत महसूस होगी उनके लिए चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था होगी तथा सभी प्रतियोगिता स्थलों पर प्रतिभागियों के लिए नाश्ते/फल का व्यवस्था होगी जिससे कि कोई भूखे पेट दौड़ में हिस्सा न ले।
यह भी पढ़ें: झारखंड कांस्टेबल भर्ती: 11 अभ्यर्थियों की मौत के बाद जागी हेमंत सरकार, भर्ती को लेकर आया बड़ा आदेश
Updated 14:53 IST, September 5th 2024