Published 09:04 IST, October 11th 2024
LIVE UPDATES/ India News Live: दो दिवसीय यात्रा के बाद स्वदेश लौटे PM मोदी, लाओस में दिया शांति-समृद्धि का मंत्र
India News Live: PM मोदी लाओस में कई राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की है और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी भाग लिया। इधर, जयप्रकाश नारायण की जयंती पर UP में हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ है। अखिलेश यादव गंभीर आरोप लगा रहे हैं और सपा जेपी नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण की तैयारी कर रही है। दिल्ली में CM आवास के मुद्दे पर AAP और BJP आमने-सामने हैं।
- भारत
- 13 min read
- Listen to this article
21:16 IST, October 11th 2024
कांग्रेस ने हरियाणा में 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत की
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के संबंध में ट्वीट करते हुए कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने लिखा: "हमने हरियाणा के 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया में गंभीर और स्पष्ट अनियमितताओं को उजागर करते हुए एक अद्यतन ज्ञापन प्रस्तुत किया है। हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर ध्यान देगा और उचित निर्देश जारी करेगा।"
21:14 IST, October 11th 2024
अगले हफ्ते बुधवार को शपथ ग्रहण हो सकता है-उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने नई सरकार की गठन को लेकर कहा कि मेरी उपराज्यपाल से मुलाकात हुई। मैंने उन्हें JKNC, कांग्रेस, AAP, CPM और जिन निर्दलीय विधायकों की तरफ से JKNC को समर्थन की चिट्ठियां मिलीं हैं, उन चिट्ठियों को मैंने उपराज्यपाल के हवाले किया। उनसे गुजारिश की कि जल्द से जल्द तारीख तय करें जिससे सरकार अपना काम संभाल सके। उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते बुधवार को शपथ ग्रहण हो सकता है।
21:12 IST, October 11th 2024
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 613 सुरक्षित लैंडिंग
तिरुचिरापल्ली से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 613 सुरक्षित तरीके से तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर गई है। DGCA स्थिति पर नज़र रखे हुए है। लैंडिंग गियर खुल रहा था। फ्लाइट ने सामान्य लैंडिंग की है। एयरपोर्ट को अलर्ट मोड पर रखा गया है: MoCA
19:03 IST, October 11th 2024
उपराज्यपाल से लेंगे शपथ ग्रहण समारोह के लिए तारीख- फारूक अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, हम कल उपराज्यपाल से मिलने समर्थन पत्र के साथ जाएंगे। उनसे शपथ ग्रहण समारोह के लिए तारीख लेंगे...रियासत को हमें आगे ले जाने के लिए नफरत को खत्म करना है। हमें जम्मू के लोगों के दिल जीतने हैं।
18:58 IST, October 11th 2024
कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को समर्थन पत्र सौंपा
कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को समर्थन पत्र सौंपा। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कहा, "हमने उमर अब्दुल्ला को समर्थन पत्र दे दिया है और वह उपराज्यपाल (एलजी) से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। हम सोमवार 14 अक्टूबर की तारीख का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यह एलजी पर निर्भर करता है कि वह क्या तारीख देते हैं।
18:50 IST, October 11th 2024
दो दिवसीय यात्रा के बाद स्वदेश लौटे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के बाद लाओ पीडीआर से भारत लौटे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने 21वें ASEAN-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने द्विपक्षीय बैठकें भी कीं।
17:45 IST, October 11th 2024
IMA ने हड़ताली जूनियर डॉक्टर्स से की मुलाकात
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डी आरवी अशोकन और आईएमए के अन्य सदस्यों ने कोलकाता के एस्प्लेनेड में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हत्या-बलात्कार मामले पर भूख हड़ताल पर बैठे पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के डॉक्टरों से मुलाकात की।
16:43 IST, October 11th 2024
समाजवादी पार्टी में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है-राजीव रंजन
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर JD(U) नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "यह बयान आश्चर्यजनक है। आज अखिलेश यादव को देश को बताना चाहिए कि जय प्रकाश के कौन से मूल्य उन्हें प्रेरित करते हैं और क्या उन्होंने उनमें से किसी को अपनाया या उनकी पार्टी ने उन्हें अपनाया। समाजवादी पार्टी में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है। एक परिवार विशेष का कब्जा है...बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में उन जीवन मूल्यों को अपनाया है, हमारे यहां परिवारवाद की कोई गुंजाइश नहीं मिलेगी।
16:40 IST, October 11th 2024
हम समर्थन पत्र JKNC को सौंपेंगे- तारिक हमीद
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने बताया, हम समर्थन पत्र JKNC को सौंपेंगे, कोशिश करेंगे कि ये आज ही किया जाए। हमारी तरह से कोई मांग नहीं की गई है।
16:39 IST, October 11th 2024
श्रीनगर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक
नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक श्रीनगर में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक के लिए एकत्र हुए। 90 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 6 सीटें जीतीं।
14:58 IST, October 11th 2024
पीएम मोदी ने म्यांमार को आसियान में शामिल करने पर दिया जोर
विदेश मंत्रालय में सचिव पूर्व जयदीप मजूमदा ने कहा, "कई नेताओं ने आसियान की पांच पॉइंट सहमति के महत्व पर जोर दिया। पीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि म्यांमार को शामिल किया जाना चाहिए और अलग-थलग नहीं किया जाना चाहिए और म्यांमार में लोकतंत्र बहाल करना महत्वपूर्ण है और सभी देशों को इसे हासिल करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।
14:55 IST, October 11th 2024
लाओ पीडीआर से भारत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के बाद लाओ पीडीआर से भारत के लिए रवाना हुए। इस यात्रा के दौरान उन्होंने 21वें ASEAN-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने द्विपक्षीय बैठकें भी कीं।
14:53 IST, October 11th 2024
PM मोदी ने 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में लिया भाग
लाओ पीडीआर के वियनतियाने की अपनी यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया। शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा से मुलाकात की। उन्होंने लाओ पीडीआर के राष्ट्रपति थोंगला सिसोलिथ और प्रधानमंत्री सोनेक्से सिपांडोने के साथ भी बैठक की।
13:59 IST, October 11th 2024
भाजपा तानाशाही के रास्ते पर जा रही है- शिवपाल सिंह यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्धारित दौरे से पहले लखनऊ में जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) को सील करने और पुलिस बल तैनात करने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "आज जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के लोग उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करना चाहते हैं। भाजपा की सरकार और उनके सारे अधिकारी उस पर दमन चक्र चला रहे हैं। हम इसकी निंदा करते हैं... भाजपा के लोग पूर्वजनों का सम्मान नहीं होने दे रहे हैं... भाजपा तानाशाही के रास्ते पर जा रही है। जयप्रकाश नारायण ने जिस तरह से संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था उसी तरह से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा को हटाने की एक नई क्रांति पैदा करनी पड़ेगी..."
12:16 IST, October 11th 2024
भारत और लाओस के बीच अहम समझौतों पर हस्ताक्षर
भारत और लाओ पीडीआर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लाओ पीडीआर के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफांडोन की उपस्थिति में MoUs पर हस्ताक्षर किए। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफांडोन के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
11:57 IST, October 11th 2024
'राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस 11 चुनाव हार गई'
हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि जब से भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी ने शुरू की है तब से वो 11 चुनाव हारे हैं और मात्र 2 या 3 चुनाव बैसाखियों के साथ जीते हैं। पूनावाला ने सवाल उठाया कि इसके बावजूद राहुल गांधी आज फैक्ट फाइंडिंग कमेटी में बैठ रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने खुद जिस तरह भारत को तोड़ने के लिए 'तोड़ो और राज करो' वाली रणनीति अपनाई, हिंदू समाज को बांटने के लिए हथकंडे अपनाए, उससे लोग बहुत नाराज थे। उन्होंने पूछा कि अब क्या कोई भी कमेटी राहुल गांधी पर कार्रवाई कर सकती है?
11:53 IST, October 11th 2024
CM योगी ने कन्या पूजन किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन कन्या पूजन किया और कन्याओं को भोजन करवाया।
10:45 IST, October 11th 2024
हरियाणा में हारी कांग्रेस तो JMM के नेता भी राहुल गांधी के देने लगे नसीहत
हरियाणा चुनाव और कांग्रेस की समीक्षा बैठक के दौरान राहुल गांधी की टिप्पणी पर JMM नेता मनोज पांडे ने कहा कि राहुल गांधी ने अगर अपनी पार्टी के लिए कुछ कहा है तो वह उनके आकलन के बाद ही होगा। आने वाले दिनों में अन्य राज्यों में भी चुनाव होने हैं। मुझे लगता है कि कांग्रेस इससे सबक लेगी और हमें उम्मीद है कि वे पिछली गलतियों को नहीं दोहराएंगे।
10:27 IST, October 11th 2024
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर आवास के बाहर पोस्टर लगे
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को उनके 82वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने प्रशंसकों ने मुंबई में उनके आवास 'जलसा' के बाहर पोस्टर लगाए।
10:26 IST, October 11th 2024
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने तूफान मिल्टन के कारण हुई जनहानि पर सचिव ब्लिंकन को अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
10:23 IST, October 11th 2024
जातियों को लेकर RSS नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने बड़ा बयान दिया
जातियों को लेकर RSS नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने बड़ा बयान दिया है। सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा कि जाति का निर्धारण जन्म के आधार पर होता है। उन्होंने पूछा कि क्या कोई बता सकता है कि हरिद्वार किस जाति का है? क्या 12 ज्योतिर्लिंग किसी जाति के हैं? क्या देश के कोने-कोने में स्थित 51 शक्तिपीठ किसी जाति के हैं?
सुरेश भैयाजी जोशी ने अपने बयान में कहा कि जो लोग खुद को हिंदू मानते हैं और देश के सभी हिस्सों में रहते हैं, वो इन सभी को अपना मानते हैं। फिर भेद कहां है? उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य की सीमाएं हमारे बीच कोई भेद (विभाजन) पैदा नहीं कर सकती हैं, उसी तरह जन्म के आधार पर चीजें हमें विभाजित नहीं कर सकती हैं। अगर कोई गलत धारणाएं हैं, तो उसे बदलना होगा, अगर कोई भ्रम या बेकार का अहंकार है, तो उसे खत्म करना होगा।
10:21 IST, October 11th 2024
सपा सांसद अफजाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया
गाजीपुर के सपा सांसद अफजाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया है और बाबरी मस्जिद गिराने वालों पर मुलायम सिंह यादव की सरकार में गोली चलाए जाने के निर्णय को सही और साहसिक फैसला बताया है। अफजाल अंसारी ने कहा कि बाबरी मस्जिद पर जब लोग चढ़े, मस्जिद गिराने के लिए तो मुलायम सिंह के सामने संविधान बचाने का सवाल खड़ा हो गया था। तब उन्होंने मस्जिद गिराने वालों पर गोली चलाने का आदेश दिया।
10:19 IST, October 11th 2024
घर के बाहर पुलिस की तैनाती पर अखिलेश ने सरकार को घेरा
लखनऊ में जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर जाने पर अखिलेश यादव अड़े हुए हैं। हालांकि उन्हें रोकने के लिए घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। इसको लेकर उन्होंने सरकार को घेरा है। सोशल मीडिया पोस्ट में अखिलेश ने लिखा- 'भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है। पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं जय प्रकाश नारायण की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने न चले जाएं, इसीलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है।'
10:16 IST, October 11th 2024
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हंगामा
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हंगामा शुरू हो गया है। सपा कार्यकर्ता JPNIC जाने पर अड़े हुए हैं। हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग करके सपा कार्यकर्ताओं को रोक रखा है।
09:10 IST, October 11th 2024
सोनभद्र की घटना पर CM योगी ने दुख जताया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को राहत राशि तत्काल दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
08:57 IST, October 11th 2024
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अखिलेश को पत्र लिखा
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर कल JPNIC जाने के अखिलेश यादव के कार्यक्रम के संबंध में एक पत्र जारी किया है। पत्र में लिखा है, 'JPNIC एक निर्माण स्थल है, जहां निर्माण सामग्री बेतरतीब ढंग से फैली हुई है और बारिश के कारण कई कीड़े होने की संभावना है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसके कारण सुरक्षा कारणों से उनका प्रतिमा पर माल्यार्पण करना और JPNIC का दौरा करना सुरक्षित और उचित नहीं है।'
08:55 IST, October 11th 2024
अखिलेश यादव का घर छावनी बना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण की जयंती पर गोमती नगर स्थित JPNIC का दौरा करने का कार्यक्रम रखा है। ऐसे में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग और पुलिस बल की तैनाती की गई है। सपा नेता रविदास मेहरोत्रा आरोप लगा रहे हैं कि अखिलेश यादव के घर को बैरिकेडिंग करके पूरा छावनी बना दिया गया है। वो लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर मालार्पण ना कर पाएं, उसके लिए प्रदेश सरकार ने उनके घर को सील कर दिया है।
08:53 IST, October 11th 2024
जेपी नारायण की जयंती पर हाईवोल्टेज ड्रामा
जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उत्तर प्रदेश में हाईवोल्टेज ड्रामा है। अखिलेश यादव JPNIC जाने से रोकने के आरोप लगा रहे हैं और अब जेपी नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण की तैयारी समाजवादी पार्टी ने कर ली है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज जयप्रकाश नारायण की जयंती पर गोमती नगर स्थित JPNIC का दौरा करने वाले हैं।
Updated 07:54 IST, October 13th 2024