Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:02 IST, October 29th 2024

Jaya kishori: Dior लेदर बैग पर हुआ बवाल, तो जया किशोरी की दो टूक-मैं कोई संत नहीं, आप पैसे खूब कमाएं

मशहूर महिला कथा वाचक जया किशोरी ने न्यूज एजेंस एएनआई से बातचीत में बताया,'वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है।'

Reported by: Ravindra Singh
Dior लेदर बैग पर हुआ बवाल, तो जया किशोरी की दो टूक-मैं कोई संत नहीं, आप पैसे खूब कमाएं | Image: Jaya Kishori/Instagram

प्रसिद्ध महिला कथा वाचक जया किशोरी मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई हैं। सोशल मीडिया पर उनके एक बैग को लेकर उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि जो बैग 'डिओर बुक टोट' का बैग वो यूज करती हैं उसकी कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। इतना ही नहीं ट्रोलर्स ने इस बैग को लेकर इस बात का भी दावा किया है कि ये बैग गाय के चमड़े से बना हुआ है। सोशल मीडिया ट्रोलर्स को लेकर अब जया किशोरी इस मामले पर दो टूक अपनी राय रखी है। उन्होंने सोशल मीडिया ट्रोलर्स को बेबाक अंदाज में जवाब दिया है।


जया किशोरी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बताया। जया किशोरी ने कहा कि सोशल मीडिआ और मीडिया में जिस तरह की बातें फैलाई गई हैं वो पूरी तरह से गलत और भ्रामक हैं सच्चाई उससे बिल्कुल उलट है। उन्होंने इस बातचीत में ये भी बताया कि वो इस बैग को कब से इस्तेमाल कर रही हैं। इसके पहले सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो 'डिओर बुक टोट' कंपनी का एक बैग लेकर जाती हुईं दिखाई देती हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बैग को लेकर दावा किया कि ये बैग गाय की चमड़ी से बना है और इसकी कीमत 2 लाख रुपए तक है।  

 

#WATCH कोलकाता: कथा वाचक जया किशोरी ने कहा, "वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है... कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है। मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी। जो लोग मेरी कथा में आए… pic.twitter.com/zUgiiepNBK

— ANI_HindiNews (@AHindinews)

 


सोशल मीडिया ट्रोलर्स को जया किशोरी का 2 टूक जवाब

मशहूर महिला कथा वाचक जया किशोरी ने न्यूज एजेंस एएनआई से बातचीत में बताया, "वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है। कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है। मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी। जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो। मैंने कुछ त्यागा नहीं है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं। मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं...मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें..."


जया किशोरी ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

सोशल मीडिया पर बैग को लेकर ट्रोल होने के बाद महिला कथा वाचक जया किशोरी ने कहा कि यह बैग कई सालों से मेरे पास है। मैंने इसे नया नहीं खरीदा है। जया किशोरी ने आगे कहा कि ये किसी का एजेंडा हो सकता या फिर कोई पब्लिसिटी स्टंट मैंने खुद कई बार फ्लाइट का इंतजार करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डाली है जिसमें ये बैग भी साथ में रहा है लेकिन आज तक तो कोई ऐसा सवाल नहीं उठा। आज अचानक से मेरे बैग को लेकर ऐसी बातें उठना और उस पर बार-बार जोर देना ये बातें कुछ न कुछ तो बात है। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें मैं यकीन दिलाना चाहूंगी कि मैं कुछ भी गलत नहीं करूंगी, मैं इस बात की गारंटी लेती हूं।

यह भी पढ़ेंः कौन हैं Abhinav Arora? जो खुद को बताते हैं भगवान कृष्ण का बड़ा भाई

Updated 20:57 IST, October 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.