Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:03 IST, August 11th 2024

साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, वरिष्ठ अधिकारी ने दी जानकारी

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में नर्सरी कक्षा की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 30 वर्षीय स्कूल वैन चालक को गिरफ्तार किया गया है।

van driver rapes nursery student | Image: X

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में नर्सरी कक्षा की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 30 वर्षीय स्कूल वैन चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। यह घटना शुक्रवार को शहर के मानगो इलाके में घटी। पुलिस अधीक्षक (नगर एवं ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शनिवार को पीड़िता की मां द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के तीन घंटे के भीतर ही पुलिस की एक विशेष टीम ने मानगो थानाक्षेत्र के दाईगुट्टू निवासी आरोपी जयश्री तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि साढ़े तीन साल की बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई और आरोपी चालक को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्कूल से घर वापस आने के बाद नाबालिग पीड़िता ने पेट दर्द की शिकायत की और बताया कि कैसे उसकी स्कूल वैन के चालक ने यह जघन्य अपराध किया।

उन्होंने बताया कि कल सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने पुलिस की एक विशेष टीम गठित की और उन्हें यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार अपराधी को पकड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक को पकड़ने से पहले घटना का ब्यौरा जुटाने के लिए एक महिला पुलिस अधिकारी को पीड़िता के घर भेजा गया।

एसपी ने बताया कि स्कूल वैन को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और पीड़ित परिवार को एक सप्ताह के भीतर आरोप पत्र दाखिल करने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें - 'मेरे बच्चे को ले जाकर फ्रीज में...', मृतक की मां ने की मुआवजे की मांग

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 23:05 IST, August 11th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: