पब्लिश्ड 13:44 IST, July 27th 2024
BREAKING: कुपवाड़ा एनकाउंटर में 1 आतंकी ढेर,चाइना मेड असॉल्ट राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। सेना ने BAT के नापाक साजिश को नाकाम कर खंजर समेत चाइनीज राइफल बरामद किया।
- भारत
- 2 min read
Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। एक तरफ इस ऑपरेशन में भारतीय सेना के एक जवान शहीद हो गए। वहीं सेना ने एक आतंकी को भी मार गिराया है। सेना के जवानों ने BAT के नापाक साजिश को नाकाम कर दिया। इस घटना में सेना के मेजर रैंक के अधिकारी समेत 5 जवान घायल हुए। एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
सेना ने पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के खिलाफ एक्शन शुरू किया। रक्षा सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना के खिलाफ पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के हमले को नाकाम कर दिया है। हमले में शामिल BAT टीम में पाकिस्तान सेना के नियमित जवान शामिल होने का संदेह है, जिसमें उनके SSG कमांडो भी शामिल हैं, जो आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर काम करते हैं। सेना की ओर से मिली जानकारी के अनुसार करीब 8 आतंकी यहां छिपे हुए हैं और दोनों ओर से लगातार फायरिंग जारी है।
चाइनीज राइफल समेत अन्य हथियार बरामद
सेना के जवानों ने ऑपरेशन के दौरान चाइनीज 56-1 असॉल्ट राइफल समेत कई भारी हथियार बरामद किए हैं। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास वन क्षेत्र में सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने शुरुआत में हमला किया था, जिसकी आड़ में वो आतंकियों को घुसपैठ कराना चाहता थी। अभी रक्षा सूत्रों का कहना है कि इन मंसूबों को नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया और एक आतंकी को मार गिराया।
2022 के बाद पहली बार BAT की नापाक हरकतक सामने आई
2022 के बाद पहली बार पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने ये नाकाम हरकत की है। सूत्र बताते हैं कि पाकिस्तानी सेना और उसकी जासूसी एजेंसी ISI ने कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर BAT को फिर से सक्रिय कर दिया है, ताकि आतंकवादियों को इन हमलों और इस तरफ घुसपैठ करने में मदद मिल सके।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगी कमला हैरिस, अपनी उम्मीदवारी का किया आधिकारिक ऐलान, ट्रंप से सीधी टक्कर
अपडेटेड 13:51 IST, July 27th 2024