Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:56 IST, December 28th 2024

क्या सच में ट्रेन के चक्कों के बीच एक्सल पर बैठकर युवक ने किया 250 किलोमीटर का सफर? फैक्ट चैक में सामने आई चौंकाने वाली बात

मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया था कि एक युवक यहां ट्रेन के नीचे एक्सल पर बैठकर 250 किलोमीटर दूर से आया है। फिलहाल इसका फैक्ट चैक सामने आया है।

Reported by: Digital Desk
ट्रेन के व्हील एक्सल पर बैठकर सफर करने वाले दावे पर खुलासा हुआ। | Image: Video Grab

Viral News: जब एक शख्स ट्रेन के नीचे से निकला तो सबके होश उड़ गए। वो शख्स ट्रेन के पहियों के बीच एक्सल पर बैठा था। उसके बारे में पता चला तो रेलवे कर्मचारियों और आरपीएफ ने उसे वहां से बाहर निकाला। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में दावा किया गया कि एक व्यक्ति ने ट्रेन के पहिये के एक्सल पर बैठकर 250 किलोमीटर का सफर तय किया। इसको लेकर पता मध्य प्रदेश के जबलपुर में चला। हालांकि अभी इस वाकये को लेकर फैक्ट चैक में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

फैक्ट चैक में बताई गई सच्चाई से पहले इस वाकये को लेकर किए गए दावे की बात करते हैं। शुक्रवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जब गाड़ी पहुंची थी, तब पता चला कि एक युवक ट्रेन के नीचे पहियों के एक्सल पर बैठा हुआ है। दावा किया गया कि ये युवक पुणे-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी के नीचे बनी ट्रॉली में लेटकर सफर करते हुए पकड़ा गया। वो इटारसी स्टेशन से जबलपुर तक बैठकर आया। ये भी कहा गया कि इस व्यक्ति के पास कथित तौर पर टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उसने ट्रेन के पहियों के बीच 250 किमी की यात्रा की।

बताया गया कि जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास रोलिंग टेस्ट के दौरान ट्रेन क्रू को एस4 कोच के नीचे ये शख्स छिपा हुआ मिला। कर्मचारियों ने तुरंत आरपीएफ को मौके पर बुलाया और मौके पर पहुंचे आरपीएफ जवानों ने उसे बाहर आने के लिए कहा। बाद में ये शख्स धीरे-धीरे ट्रेन के नीचे से निकल गया। फिर उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया गया था।

PIB फैक्ट चैक में सामने आई सच्चाई

फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर PIB फैक्ट चैक में सच्चाई सामने आई है। PIB फैक्ट चैक ने इस तरह के दावे को गलत और भ्रामक बताया है। फैक्ट चैक में हवाला दिया गया है कि ट्रेन का पहिया लगातार घूमता रहता है और इस पर बैठकर यात्रा करना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें: पहले इंस्टाग्राम पर मारने की दी धमकी, फिर सरेआम चाकुओं से गोदकर हत्या
 

Updated 10:56 IST, December 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.