Download the all-new Republic app:

Published 19:37 IST, October 14th 2024

BREAKING: निज्जर मामले पर बढ़ा तनाव, सरकार का सख्त एक्शन; कनाडा से भारत ने वापस बुलाए उच्चायुक्त

भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कनाडा से उच्चायुक्त और अन्य लक्षित राजनयिकों और अधिकारियों को वापस बुलाने का फैसला किया है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


india canada tension over hardeep singh nijjar case India called the High Commissioner from Canada | Image: PTI

India Canada News: भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कनाडा से उच्चायुक्त और अन्य लक्षित राजनयिकों और अधिकारियों को वापस बुलाने का फैसला किया है। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा कियह रेखांकित किया गया कि उग्रवाद और हिंसा के माहौल में, ट्रूडो सरकार के कार्यों ने उनकी सुरक्षा को खतरे में डाल दिया। हमें उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की वर्तमान कनाडाई सरकार की प्रतिबद्धता पर कोई भरोसा नहीं है। इसलिए, भारत सरकार ने उच्चायुक्त और अन्य लक्षित राजनयिकों और अधिकारियों को वापस बुलाने का फैसला किया है। 

बता दें कि विदेश मंत्रालय ने ये फैसला दिल्ली में कनाडाई उच्चायुक्त को तलब करने के बाद किया है। खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह  निज्जर मामले में भारत और कनाडा के बीच रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं। ट्रूडो सरकार ने ओटावा में भारतीय उच्चायुक्त को खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या की जांच से जोड़ा।

कनाडा के इन आरोपों को 'बेतुका' करार देते हुए विदेश मंत्रालय ने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा के खिलाफ आरोपों को दृढ़ता से खारिज कर दिया। सोमवार को एक कड़े बयान में, विदेश मंत्रालय ने कहा, ''चूंकि प्रधानमंत्री ट्रूडो ने सितंबर 2023 में कुछ आरोप लगाए थे, हमारी ओर से कई अनुरोधों के बावजूद, कनाडाई सरकार ने भारत सरकार के साथ सबूत का एक टुकड़ा भी साझा नहीं किया है। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कनाडा के प्रभारी राजदूत को बताया गया कि भारत के खिलाफ चरमपंथ को ट्रूडो सरकार के समर्थन के जवाब में भारत आगे कदम उठाने का अधिकार रखता है।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: निज्जर मामले पर एक्शन में भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने कनाडा के उच्चायुक्त को किया तलब


 

Updated 19:53 IST, October 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.