Published 19:54 IST, July 29th 2024
3 छात्रों की मौत से कोचिंग के गोरखधंधे पर सवालिया निशान, IAS ने बताया- मैं इतना फ्रस्टेट हुआ...
छत्तीसगढ़ IAS अवनीश शरण ने दिल्ली के बड़े कोचिंग सेंटर के बारे में बताया कि कोचिंग सेंटर के संचालक ने मुझे कहा था कि तुम प्रिलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाओगे।
- भारत
- 4 min read
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई को IAS कोचिंग सेंटर में बारिश की वजह से भरे बेसमेंट में डूबने से 3 छात्रों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे देश में दिल्ली के कोचिंग संस्थानों को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। ये हादसा बारिश की वजह से बेसमेंट में पानी भरने की वजह से हुआ था। अब इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अवनीश शरण ने दिल्ली के बड़े कोचिंग सेंटर्स को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के एक बड़े कोचिंग सेंटर के संचालक ने मुझे कहा था कि तुम प्रिलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाओगे।
IAS अवनीश शरण ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर एक कहानी साझा करते हुए लिखा, 'मुझे याद है जब प्रीलिम्स की परीक्षा देने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए मैं दिल्ली पहुंचा। मुखर्जी नगर में एक ‘बड़े कोचिंग संस्थान’ के ‘कर्ता-धर्ता’ से जब मुख्य परीक्षा के लिए मार्गदर्शन मांगा तो उन्होंने मेरी शैक्षणिक पृष्ठभूमि जानने के बाद बोला कि 'तुम्हारा इस साल प्रीलिम्स भी क्लीयर नहीं होगा। मेरे संस्थान में 2 साल का ‘कंप्लीट पैकेज’ लो।' मैं इतना फ्रस्ट्रेट हुआ कि 2-3 दिन संभलने में लगे। ऐसे ही कोचिंग संस्थान के मालिक आपके रिजल्ट आने के बाद कॉल कर ‘फोटो और बायो-डाटा’ के लिए रिक्वेस्ट करते हैं।'
मुझे याद है जब प्रीलिम्स की परीक्षा देने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए मैं दिल्ली पहुँचा. मुखर्जी नगर में एक ‘बड़े कोचिंग संस्थान’ के ‘कर्ता-धर्ता’ से जब मुख्य परीक्षा के लिए मार्गदर्शन माँगा तो उन्होंने मेरी शैक्षणिक पृष्ठभूमि जानने के बाद बोला कि “तुम्हारा इस साल प्रीलिम्स भी…
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan)
पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं
IAS अवनीश शरण की ये X पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस पर यूजर्स ने कमेंट्स भी किए हैं। @IShanu_Tiwari
नाम के एक यूजर ने लिखा है, 'क्या आप अवध ओझा सर की बात कर रहे हैं क्या, जो परीक्षा पास न कर पाने पर, पढ़ाना शुरू कर दिए।' वहीं एक @dc_sanjay_jas नाम के यूजर ने लिखा, इसलिए 'सर मैंने कभी भी किसी रूप में किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं ली'। @Irudravs नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बताइए एक आईएएस होने के बावजूद भी आप उस कोचिंग संस्थान का नाम नहीं लिख पा रहे हैं ? अगर बच्चों को सजग करना है तो उस संस्थान का नाम भी लिखिए!'
ख़ुद को IAS पैदा करने की तथाकथित ‘फैक्ट्री’ बताने वाले अधिकांश संस्थान के कर्ता-धर्ता प्रीलिम्स या मुख्य परीक्षा भी पास नहीं कर पाते हैं. #UPSCaspirants
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan)
कौन हैं अवनीश शरण?
अनवीश शरण छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर IAS अधिकारी हैं वो साल 2009 में एग्जाम क्रैक कर आईएएस बने थे। अवनीश सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और आए दिन अपनी कहानियों से नए छात्रों को नई-नई प्रेरणा देते रहते हैं। वो छात्रों को यूपीएससी की तैयारी के लिए नये-नये तरीके भी सोशल मीडिया पर शेयर किया करते हैं। अवनीश शरण उन छात्रों के लिए बड़ी प्रेरणा हैं जिनके शुरुआती दौर में काफी कम नंबर आए हों। 10वीं क्लास में अवनीश शरण के महज 44 प्रतिशत मार्क ही आए थे, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और नतीजे सबके सामने हैं।
जानिए कैसे हुआ हादसा
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में 3 बच्चों की मौत के बाद पूरा देश सदमे में है। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे? तो चलिए आपको बताते हैं कि बारिश की वजह से कोचिंग के बेसमेंट अचानक से सीवर फट गया और बेसमेंट में पानी भर गया। इस हादसे के बाद बेसमेंट में पानी भर गया। हादसे के वक्त लाइब्रेरी में 25-30 से भी ज्यादा छात्र मौजूद थे। दिल्ली अग्निशमन दल के प्रवक्ता ने बताया कि शाम को लगभग 7 बजे राव IAS कोचिंग सेंटर में पानी भरने की खबर मिली जिसके बाद तुरंत हम मौके पर पहुंचे वहां देखा कि बेसमेंट पूरी तरह पानी में डूब चुका था। कई छात्र लापता थे बाद में पंप लगाकर पानी निकाला गया तो हादसे में हुई मौतों का पता चला।
यह भी पढ़ेंः ड्रेनेज प्लान से जुड़ी फाइल सौरभ भारद्वाज ने लटकाई- BJP के गंभीर आरोप
Updated 19:54 IST, July 29th 2024