Download the all-new Republic app:

Published 13:33 IST, November 26th 2024

मौत की पूड़ी! 11 साल के बच्चे ने टिफिन खोल एक साथ खा लीं 3 पूड़ियां, दम घुटने से स्‍कूल में गई जान

इंस्‍टाग्राम रील या फिर दोस्‍तों में शोबाजी कई बार जानलेवा हो जाती है। ऐसा ही हुआ है हैदराबाद के एक स्‍कूल में।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
मौत की पूड़ी! 11 साल के बच्चे ने टिफिन खोल एक साथ खा लीं 3 पूड़ियां, दम घुटने से स्‍कूल में गई जान | Image: Pixabay
Advertisement

इंस्‍टाग्राम रील या फिर दोस्‍तों में शोबाजी कई बार जानलेवा हो जाती है। ऐसा ही हुआ है हैदराबाद के एक स्‍कूल में। यहां 11 साल के छात्र ने लंच के दौरान टिफिन में रखी तीन पूड़ियां एक साथ ही खा लीं जो उसके गले में बुरी तरह फंस गई। दम घुटने से छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी। लड़का क्लास 6 में पढ़ता था।

हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि लड़के ने एक साथ तीन पूड़ियां क्यों खाईं। हालांकि उसके साथ के बच्चों का कहना है कि उसकी उसके ही क्लास के एक छात्र से शर्त लगी थी। इस पूरी घटना को लेकर मृतक छात्र के पिता का बयान भी सामने आ गया है। छात्र के पिता ने बताया कि उन्हें स्कूल से फोन आया था। फोन पर बताया गया कि उनके बेटे ने एक साथ ‘तीन पूड़ियां’ खा लीं जिससे उसकी सांस फूलने लगी।

Advertisement

फूड पाइप हो गई ब्‍लॉक, दम घुटने से हुई मौत

घटना 25 नवंबर की है। लड़के की हालत खराब देख तुरंत स्कूल स्टाफ ने  एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। यहां, अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एक निजी सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। फूड पाइप ब्लॉक होने के चलते बच्चे की जान चली गई।

Advertisement

केरल में भी ऐसी ही घटना आई थी सामने

बीते दिनों ऐसा ही मामला केरल के वालयार शहर से सामने आया था। बताया गया कि ज्यादा खाना खाने वाले कम्पटीशन के दौरान एक शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान 49 साल के सुरेश के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक़, कॉम्पिटिशन में जीतने के चक्कर में सुरेश के गले में खाना अटक गया। अटका भी इस तरह कि उनका दम घुटने लगा। फिर कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। वालयार पुलिस ने इसे लेकर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया। घटना 14 सितंबर की बताई थी। ओणम उत्सव पर वहां खाने का कम्पटीशन रखा गया था। कॉम्पिटिशन एक स्थानीय क्लब ने ऑर्गेनाइज करवाया था।

Advertisement

न्यूज़ एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान एक साथ ज्यादा इडली खाने से सुरेश का गला घुट गया। कॉम्पिटिशन में आए दर्शकों ने उसे बचाने की कोशिश की और किसी तरह इडली निकाली। हालांकि, नजदीकी अस्पताल में ले जाने के तुरंत बाद उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें- Chandigarh: बादशाह के नाइट क्लब से थोड़ी दूरी पर लगातार दो ब्लास्‍ट, देसी बम फेंक फरार हुए बाइक सवार
 

Advertisement

13:33 IST, November 26th 2024