Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:25 IST, January 17th 2025

भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में बिजली की दरों में वृद्धि की निंदा की, कहा: 100दिनों में सरकार ने कुछ नहीं किया

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बिजली की दरें बढ़ाने के राज्य सरकार के फैसले की शुक्रवार को निंदा करते हुए कहा कि राज्य में सत्ता में आने के बाद से भाजपा ने एक भी नई यूनिट बिजली पैदा नहीं की है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा | Image: PTI

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बिजली की दरें बढ़ाने के राज्य सरकार के फैसले की शुक्रवार को निंदा करते हुए कहा कि राज्य में सत्ता में आने के बाद से भाजपा ने एक भी नई यूनिट बिजली पैदा नहीं की है। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस ने पांच विद्युत संयंत्र लगाये थे जिनमें एक परमाणु विद्युत संयंत्र था।

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने 1,600 करोड़ रुपये के बिजली बिल माफ किए थे, जबकि भाजपा (सरकार) एफएसए और नए मीटर शुल्क जैसे विभिन्न बहानों से लोगों से पैसा ऐंठ रही है। कांग्रेस नेता ने राज्य सरकार द्वारा ईंधन अधिभार समायोजन (एफएसए) में की गयी 47 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की निंदा की और आरोप लगाया कि यह कदम राज्य के 84 लाख बिजली उपभोक्ताओं को लूटने वाला है। 

उन्होंने कहा कि हर उपभोक्ता को प्रति 201 यूनिट बिजली खर्च करने पर 94.47 रुपये अधिक का भुगतान करना होगा। हुड्डा ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार ने सत्ता में आने के बाद से 100 दिनों में कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा बेरोजगारी और महंगाई अपने चरम पर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बेरोजगारी का आलम यह है कि 5,700 युवाओं ने चपरासी की नौकरी के लिए आवेदन किया है, जिनमें से अधिकतर उच्च योग्यता वाले हैं। अगर शिक्षा व्यवस्था की बात करें तो आज सरकारी स्कूलों में न तो बच्चे बचे हैं और न ही शिक्षक। भाजपा ने 10 साल में किसी गरीब को 100 गज का भूखंड नहीं दिया, जबकि कांग्रेस ने करीब चार लाख परिवारों को भूखंड बांटे थे।

अपडेटेड 20:25 IST, January 17th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: