Published 23:52 IST, November 26th 2024
Faridabad में 'रोडरेज', एक व्यक्ति को मारी गोली; क्या है केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से कनेक्शन
हरियाणा में फरीदाबाद के सेक्टर 28 में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के घर के पास ‘रोडरेज’ की घटना में एक ‘इवेंट मैनेजर’ को कथित तौर पर गोली मारकर जख्मी कर दिया गया।
- भारत
- 2 min read
Haryana News: हरियाणा में फरीदाबाद के सेक्टर 28 में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के घर के पास ‘रोडरेज’ की घटना में एक ‘इवेंट मैनेजर’ को कथित तौर पर गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल व्यक्ति रिंकू को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बतायी गई है। ‘रोडरेज’ से आशय सड़क पर किसी घटना को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प से है।
उत्तर प्रदेश के खुर्जा के निकट सौंदा गांव के मूल निवासी रिंकू सेक्टर 28 में एक कार्यक्रम स्थल पर सड़क किनारे खड़े होकर मनोज नामक व्यक्ति से बात कर रहे थे, तभी रात करीब एक बजे तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक, रिंकू ने अपनी शिकायत में कहा, “ बाइक सवार नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मैं और मनोज बाइक सवार की मदद के लिए दौड़े तो कार से दो युवक उतरे और गाली-गलौज करने लगे। जब मैंने उनका विरोध किया तो उन्होंने मुझ पर ईंटों से हमला कर दिया।”
उन्होंने बताया, 'वे करीब तीन-चार मिनट तक मुझे पीटते रहे और फिर उनमें से एक ने कमर में बंधे बैग से पिस्तौल निकालकर पहले हवा में गोली चलाई और फिर मुझे गोली मार दी।” पुलिस ने बताया कि गोली रिंकू की उंगली को पार करने के बाद उसके कान को छूती हुई निकल गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 31 थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:52 IST, November 26th 2024