पब्लिश्ड 08:42 IST, September 1st 2024
Haryana: गोमांस खाने के शक में युवक की हत्या के बाद बवाल, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
हरियाणा के चरखी दादरी जिले में गोमांस खाने के शक में एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
- भारत
- 3 min read
हरियाणा के चरखी दादरी जिले में गोमांस खाने के शक में एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। अब घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गोरक्षक दल एक युवक को बेरहमी से लाठी-डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं। घटना पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और दादरी में कूड़ा बीनने का काम करता था।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम साबिर मलिक था और वो हरियाणा के चरखी दादरी हंसावास खुर्द गांव में कूड़ा बीनने का काम करता था। 27 अगस्त को उसकी हत्या की गई थी। मामला अब सामने आया है। आरोपियों ने मलिक को प्लास्टिक की खाली बोतलें बेचने के बहाने एक दुकान पर बुलाया था और फिर उसकी बुरी तरह तरह पिटाई कर दी। मजदूर को लाठी-डंडे से इतना मारा की उसकी मौत हो गई। वहां मौजूद लोग गोरक्षकों को रोकने की कोशिश कर रहे थे, मगर उन्होंने किसी को नहीं सुनी और मजदूर को पीटते रहे।
गोमांस खाने के शक में मजदूर की हत्या
बाढड़ा डीएसपी भरत भूषण ने बताया कि, "27 अगस्त को हमें सूचना मिली कि हंसावास खुर्द गांव की झुग्गियों में कुछ लोग प्रतिबंधित मांस खा रहे हैं। हमने खाए जा रहे मांस का नमूना लिया है और उसे एफएसएल लैब में भेज दिया है। अगली कार्यवाही लैब रिपोर्ट पर निर्भर करेगी। इस सब के बीच, संदेह के आधार पर शिकायतकर्ताओं ने अन्य झुग्गियों में जाकर दो लोगों का अपहरण कर उनकी पिटाई की, जिस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल है।
पुलिस ने 7 आरोपी को किया गिरफ्तार
डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से 3 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और 4 पुलिस रिमांड पर हैं। पूछताछ जारी है और अगर अन्य नाम सामने आते हैं, तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। मृतक पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना का निवासी है और यहां कूड़ा बीनने का काम करता था। एसएसबी और राज्य पुलिस की एक-एक कंपनी यहां तैनात की गई है। हम सोशल मीडिया पोस्ट पर भी लगातार नजर रख रहे हैं।
मृतक के रिश्तेदार ने दर्ज कराई शिकायत
पुलिस ने बताया कि साबिर के साले सुजाउद्दीन सरदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साबिर का साला भी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। मृतक के साले सुजाउद्दीन सरदार ने पुलिस को बताया कि वो और साबिर बाढ़ड़ा गांव में एक झुग्गी बनाकर रहते थे और कूड़ा उठाने का काम करते थे। वहां पर कुछ लड़कों ने साबिर को कबाड़ बेचने के बहाने से बस अड्डे के पास बुलाया और लाठी डंडों से पीटकर उनकी हत्या कर दी थी। उसी समय साबिर के साथ ही असम का रहने वाला असीरउद्दीन को भी उन लड़कों ने वहीं पर बुला लिया था और उनके साथ मारपीट की थी।
अपडेटेड 08:42 IST, September 1st 2024