Published 12:33 IST, October 30th 2024
ग्रेटर नोएडा में युवक ने दसवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, कई महीनों से था परेशान
ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र में एक आवासीय सोसाइटी में 28 वर्षीय एक युवक ने 10वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
- भारत
- 1 min read
Reported by: Press Trust Of India
Representational image | Image:
File photo
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र में एक आवासीय सोसाइटी में 28 वर्षीय एक युवक ने 10वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार शाम ‘एआईजी रॉयल सोसाइटी’ की है जहां मूलरूप से आजमगढ़ के निवासी शिवम ने 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी । वह ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था।
बिसरख पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शुरूआती जांच के अनुसार, शिवम अपने जीजा के साथ यहां रहता था और वह चार-पांच माह से परेशान था। उन्होंने बताया कि हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, ऐसे में सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की जांच की जा रही है।
Updated 12:33 IST, October 30th 2024