Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:50 IST, December 30th 2023

Covid-19 ने देश में फिर बजाई खतरे की घंटी, एक दिन में सामने आए 743 नए केस, 7 की मौत

Covid-19 के मामले एक बार फिर से देश में बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में 700 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 7 लोगों की मौत की खबर भी है।

Reported by: Sadhna Mishra
Covid-19 | Image: Freepik

Covid-19 New Cases In Country: देश को कोरोना महामारी से अभी राहत मिली ही थी कि नए साल के पहले एक बार फिर से कोविड के ताजा आंकड़े लोगों को डरा रहे हैं। दरअसल, ठंड और कोविड-19 के नए वेरिएंट के बीच एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई है।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • फिर डरा रहे कोरोना के मामले
  • लगातार कोविड के केस में हो रही है बढ़ोत्तरी
  • 24 घंटे में 700 से ज्यादा मामले और 7 की मौत

कोरोना केस के ताजा आंकड़े डराने वाले

देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 743 नए मामले सामने आए। वहीं पहले से ही इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,997 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

24 घंटे में कोरोना से 7 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 से केरल में तीन, कर्नाटक में दो जबकि छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई

ठंड और कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में काफी तेजी आई है। इससे पहले 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दहाई अंक तक पहुंच गई थी। गौरतलब है कि साल 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार सालों में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई।

यह भी पढ़ें… Raviwar Upay: रविवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, सूर्य देव हो सकते हैं नाराज

220.67 करोड़ लोगों का हो चुका है वैक्सीनेशन

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

इनपुट- पीटीआई

यह भी पढ़ें… Dehydration: सर्दियों में आप भी पीते हैं कम पानी? हो सकता है डिहाइड्रेशन, इन संकेतों से पहचानें

अपडेटेड 19:50 IST, December 30th 2023

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: