Published 20:41 IST, June 11th 2024
'हम क्राइम ब्रांच से बोल रहे...', उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी को आई पाकिस्तान से कॉल; हड़कंप
MP News: उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी को किसी ने क्राइम ब्रांच अफसर बनकर कॉल किया।
- भारत
- 1 min read
MP News: उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी को किसी ने क्राइम ब्रांच अफसर बनकर कॉल किया। जब नंबर की जांच की गई तो पता लगा कि एक नंबर पाकिस्तान का था तो दूसरा दुबई का। मामले की जानकारी मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को दे दी गई है।
प्रेस रिलीज में दी गई ये जानकारी
प्रेस रिलीज में कहा गया कि अभी भारती जी, पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश की सुरक्षा में तैनात अधिकारी को पाकिस्तान और दुबई से फोन आए और उन्होंने बार-बार पुलिस इंस्पेक्टर से लोकेशन पूछी। उन्होंने अपने आप को क्राइम ब्रांच का बताया और कहा कि पूछताछ के लिए आने के लिए लोकेशन जानना चाहते हैं।
उन दोनों व्हाट्सएप नंबरों को ट्रूकॉलर आईडी सर्च की गई तो एक नंबर पाकिस्तान के एम हुसैन और दूसरा नंबर दुबई के अब्बास का निकला। यह पूरी जानकारी सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर के द्वारा व्हाट्सएप नंबरों और नाम सहित मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और एडीजी इंटेलिजेंस को तुरंत भेज दी गई है।
ये भी पढ़ेंः 'मेरे बड़े बेटे...', चिराग के कुर्सी संभालते ही आया चाचा पशुपति पारस का बयान; जानिए क्या कहा
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Updated 21:01 IST, June 11th 2024