पब्लिश्ड 15:27 IST, August 20th 2024
कोलकाता डॉक्टर रेप केस से गुस्से में सौरव गांगुली, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने यूं जताया विरोध
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर से गुस्से में हैं।
- भारत
- 3 min read
कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस (Kolkata Doctor Rape Murder Case) के बाद पूरे देश में रोष की लहर देखने को मिल रही है। नेता से लेकर अभिनेता तक, हर कोई इस जघन्य अपराध के खिलाफ खुलकर आवाज उठा रहा है। वहीं इस कड़ी में पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी बड़ा कदम उठाया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospital) की महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर से गुस्से में हैं और अब उन्होंने बड़ा कदम उठाया है। गांगुली ने एक फोटो से बड़ी बात कह डाली है। दरअसल गांगुली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल दी है और ब्लैक फोटो लगा दी है।
दरअसल काले रंग को आमतौर पर रोष जताने से जोड़ा जाता है। गांगुली ने भी काले रंग की प्रोफाइल फोटो लगाकर आरजी कर डॉक्टर रेप मर्डर मामले में रोष जताया है।
बता दें कि गांगुली (Ganguly) ने कुछ दिन पहले भी इस मामले पर बयान दिया था, लेकिन तब बवाल मच गया था। दरअसल गांगुली ने अनजाने में ऐसी बात कह दी थी, जिसे लेकर वो निशाने पर आ गए थे और उन्हें सफाई देनी पड़ी थी। गांगुली ने पिछले हफ्ते आरजीकर मेडिकल कॉलेज के इस संगीन मामले की निंदा की थी। उन्होंने बंगाली में दिए एक बयान में कहा था-
एक बेटी का पिता होने के नाते मैं इस घटना से बेहद दुखी हूं। ऐसे कभी-कभार होने वाली घटना से पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाना सही नहीं होगा, क्योंकि ये सिर्फ एक ही घटना है।
दरअसल पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर गांगुली के इस जघन्य अपराध को महज एक घटना बताना लोगों को पसंद नहीं आया था। मामले के तूल पकड़ता देख सौरव गांगुली को सफाई देनी पड़ी। उन्होंने जोर देकर कहा-
मैंने पिछली बार ये कहा था कि ये भयानक घटना है। मैं नहीं जानता कि लोगों ने इसे किस तरीके से लिया, इसे कैसे समझा और मेरे बयान को कैसे पेश किया। अब CBI और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो कुछ हुआ है वो बहुत शर्मनाक है। मुझे उम्मीद है कि CBI की जांच के बाद अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और सजा ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी जिंदगी में दोबारा ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करे। ये जरूरी है कि सजा कड़ी से कड़ी हो।
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर को लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग, खासतौर पर डॉक्टरों की बिरादरी अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई और अपनी सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतरी हुई है।
अपडेटेड 15:27 IST, August 20th 2024