पब्लिश्ड 23:21 IST, November 6th 2024
पटना में कबाड़ की दुकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं
पटना के शास्त्री नगर इलाके में बुधवार शाम कबाड़ की एक दुकान में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read
पटना के शास्त्री नगर इलाके में बुधवार शाम कबाड़ की एक दुकान में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। अमर कुमार ने 'पीटीआई भाषा' को बताया, "शाम करीब 7:15 बजे कबाड़ की एक दुकान में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की छह गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।
शास्त्री नगर थाने के प्रभारी अमर कुमार ने 'पीटीआई भाषा' को बताया, "शाम करीब 7:15 बजे कबाड़ की एक दुकान में आग लग गई। स्थानीय थाने और अग्निशमन विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। रात 8:45 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।"
उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण पता लगाने के प्रयास जारी हैं। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया फायर ब्रिगेड की करीब एक दर्जन गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग से पूरा कबाड़ी का दुकान जल गया। आस पास के तीन चार मकानों में भी इस आग से क्षति पहुंची है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 23:21 IST, November 6th 2024