Published 10:59 IST, October 9th 2024
मसूरी में पर्यटकों को थूक वाली चाय पिला रहे थे नौशाद और हसन अली; VIDEO आया सामने तो दर्ज हुई FIR
युवक ने चाय के स्टॉल पर काम कर रहे नौशाद अली और हसन अली को चाय के बर्तन में थूकते हुए देखा। उसने फौरन ही इसका वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया।
- भारत
- 2 min read
Mussoorie News: खाने-पीने के चीजों में थूक से लेकर पेशाब मिलाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। गाजियबाद में जूस में पेशाब मिलाकर ग्राहकों को पिलाने के मामले ने काफी तूल पकड़ा था। अब उत्तराखंड के मसूरी से ऐसा ही एक और घिनौना मामला सामने आया है, जहां लोगों को थूक वाली चाय पिलाई जा रही है।
यहां युवक को चाय के बर्तन में थूकते हुए देखा गया, जिस पर विवाद बढ़ने लगा है। थूक वाली चाय पिलाने के मामले में पुलिस ने दो युवकों नौशाद और हसन अली के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
दरअसल, मसूरी घूमने आए एक शख्स ने चाय स्टॉल पर मौजूद युवकों को घिनौनी हरकत करते देखा और इसका वीडिया भी बना लिया। इसके बाद उसने मामले में पुलिस से शिकायत की।
चाय के बर्तन में थूका और फिर…
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक (SSP) अजेय सिंह ने बताया कि मामला 29 सितंबर का है। मसूरी के लाइब्रेरी चौक के पास एक युवक ने चाय के स्टॉल पर काम कर रहे नौशाद अली और हसन अली को चाय के बर्तन में थूकते हुए देखा। उसने फौरन ही इसका वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया। साथ ही इस हरकत के लिए युवकों को टोका भी, जिसके बाद दोनों ने उन पर झगड़ा करने का आरोप लगाया और धमकियां देने लगे।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
युवक ने मसूरी से लौटने के बाद इस घटना में ऑनलाइन FIR दर्ज कराई, जिसकी कॉपी मसूरी थाने में भेजी गई। पुलिस ने तुरंत इस मामले में FIR दर्ज की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि मसूरी को पहाड़ों की रानी कहते हैं। दुनियाभर से पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में यहां से पर्यटकों को यूं थूक वाली चार परोसने का मामला बेहद ही परेशान करने वाला है।
बिजनौर में सिंघाड़े पर तेजाब डालते रंगे हाथ पकड़ा गया इरशाद
इस तरह के मामले हर रोज ही देश के किसी न किसी हिस्से से सामने आ रहे हैं। बीते दिन उत्तर प्रदेश के बिजनौर से भी ऐसी घटना सामने आई। यहां लोगों ने एक ठेले वाले को सिंघाडे़ पर टॉयलेट क्लीनर वाला तेजाब डालते रंगे हाथों पकड़ा। ठेले वाला सिंघाड़े पर तेजाब छिड़ककर उसे चमकाया जा रहा था। लोगों ने पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी का नाम इरशाद बताया गया।
यह भी पढ़ें: पैसे की भूख या...जूस में पेशाब, रोटी में थूक, फालूदा में स्पर्म; घिनौनी करतूत जिससे मानवता शर्मसार
Updated 10:59 IST, October 9th 2024