Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:39 IST, March 26th 2024

अटल पेंशन योजना पर वित्त मंत्री सीतारमण ने कांग्रेस पर किया पलटवार, कहा- इसमें 8% रिटर्न की गारंटी

निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरापों का खंडन करते हुए कहा कि अटल पेंशन योजना न्यूनतम आठ प्रतिशत रिटर्न की गारंटी देती है।

Reported by: Rupam Kumari
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण | Image: X

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीते दिनों केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि ये खराब ढंग से डिजाइन की गई योजना है और इस पर ग्राहकों को बेहतर रिटर्न भी नहीं मिल रहा है। कांग्रेस नेता ने X पर पोस्ट डालकर इस पर सवाल उठाया था। अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपने X हैंडल पर लंबा-चौड़ा पोस्ट डालकर जयराम रमेश के सवालों का तीखा जवाब दिया है। 

निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कांग्रेस के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि अटल पेंशन योजना (एपीवाई) बेहतर व्यवहार विकल्प के आधार पर डिजायन की गई है और यह न्यूनतम आठ प्रतिशत रिटर्न की गारंटी देती है। सीतारमण ने अपने X पोस्ट में लिखा, अटल पेंशन योजना को सर्वोत्तम विकल्प के आधार पर डिजाइन किया गया है ताकि ग्राहक द्वारा विकल्प नहीं चुनने तक स्वचालित रूप से प्रीमियम भुगतान जारी रहे। यह एक सुविचारित और लाभकारी सुविधा है जो ग्राहकों के सर्वोत्तम हित में है।

निर्मला सीतारमण का जयराम रमेश को पलटवार

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि लोगों को हर साल योजना जारी रखने का निर्णय लेने के बजाय, छोड़ने का निर्णय लेना होगा, इससे उनमें से कई लोग सही निर्णय लेते हैं और अपनी सेवानिवृत्ति के लिए बचत करते हैं। इससे पहले कांग्रेस ने अटल पेंशन योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि यह एक ‘बहुत खराब तरीके से डिजायन की गई योजना’ और ‘कागजी शेर’ है जिसके लिए अधिकारियों को लोगों को धोखा देने और इसमें भाग लेने के लिए मजबूर करना पड़ता है।

जयराम रमेश ने अटल पेंशन योजना पर उठाए सवाल 

बता दें कि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने X पर लिखा था, यह योजना मोदी सरकार की हेडलाइन प्रबंधन की नीति की तरह है और बहुत कम लोगों को वास्तविक रूप से इसका लाभ मिल रहा है। उनका हमला एक मीडिया रिपोर्ट के बाद आया जिसमें दावा किया गया था कि असंगठित क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना (एपीवाई) से बाहर निकलने वाले तीन ग्राहकों में से कम से कम एक ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनके खाते उनकी ‘स्पष्ट’ अनुमति के बिना खोले गए थे।

रिपोर्ट में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) के हालिया नमूना अध्ययन का हवाला दिया गया है। रमेश पर हमला करते हुए सीतारमण ने कहा कि उन्होंने गारंटीकृत पेंशन योजना पर तथ्यों की जांच करने की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा ब्याज दरों और रिटर्न की परवाह किए बिना एपीवाई के तहत न्यूनतम रिटर्न भारत सरकार द्वारा कम से कम आठ प्रतिशत होने की गारंटी है। यह एक आकर्षक गारंटी वाला न्यूनतम रिटर्न है।’

इनपुट-भाषा

यह भी पढ़ें: सुप्रिया श्रीनेत के आपत्तिजनक पोस्ट पर कंगना की फिर आई प्रतिक्रिया

 

 

अपडेटेड 17:20 IST, March 26th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: