Published 10:48 IST, February 29th 2024
FASTag KYC: आज खत्म हो जाएगी डेडलाइन, अभी घर बैठे-बैठे ऐसे करें अपडेट, वर्ना भरना पड़ेगा डबल टोल
FASTag KYC Update: FASTags की KYC को अपडेट कराने के लिए आज यानि 29 फरवरी का दिन आखिरी है।
- भारत
- 2 min read
FASTag KYC Update: कल से नया महीना शुरू हो रहा है। मार्च के पहले दिन से ही नए नियम लागू हो जाएंगे जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। कल से FASTag के लिए भी नियम बदल रहे हैं। आज FASTag की KYC कराने का आखिरी दिन है, अगर आज आपने KYC नहीं कराई तो आपको दोगुना टोल चुकाना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने FASTag की KYC डिटेल्स को अपडेट करने के लिए 29 फरवरी की डेडलाइन तय की है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। ऐसा ना हो इसलिए आइए जानते हैं कि आप कैसे FASTag की KYC को घर बैठे बैठे अपडेट कर सकते हैं।
FASTag की KYC आज ही करा लें अपडेट, वरना…
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के मुताबिक, FASTags की KYC को अपडेट कराने के लिए आज यानि 29 फरवरी का दिन आखिरी है। NHAI ने चेतावनी दी है कि अगर डेडलाइन तक ये काम नहीं हुआ तो आपका अकाउंट्स बैन या ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। और सिर्फ इतना ही नहीं, आपको डबल टोल टैक्स भी चुकाना पड़ सकता है। बता दें कि पहले FASTag की KYC अपडेट कराने की डेडलाइन 31 जनवरी थी, जिसे बढ़ाकर 29 फरवरी तक कर दिया गया था।
NHAI ने ये फैसला एक ही वाहन के लिए कई FASTag जारी किए जाने और सही KYC के बिना FASTag जारी करने की हालिया रिपोर्ट्स के जवाब में लिया था जो RBI की जरूरतों के खिलाफ माना जाता है। अगर आपने भी अभी तक FASTag के KYC को अपडेट नहीं किया है तो इन स्टेप्स के जरिए घर बैठे-बैठे आप ये काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं, कैसे-
ऐसे करें FASTag KYC को अपडेट-
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासवर्ड या OTP को यूज करके IHMCL ग्राहक पोर्टल पर लॉगिन करें।
- डैशबोर्ड के साइड में एक मेनू में डिटेल्स देखने के लिए 'मेरी प्रोफाइल' ऑप्शन चुनें।
- फिर 'मेरी प्रोफाइल' वाले पेज पर 'KYC' पर क्लिक करें।
- 'KYC' वाले सेक्शन में 'ग्राहक प्रकार' चुनें।
- फिर आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज का फोटो और एड्रेस प्रूफ के अनुसार सभी जरूरी फील्ड भर लें।
- आपके डॉक्यूमेंट ऑरिजिनल हैं, इसकी पुष्टि करने वाले घोषणा को टिक करना ना भूलें।
- आपकी KYC अपग्रेड के लिए रिक्वेस्ट जा चुकी है जिसके बाद ज्यादा से ज्यादा 7 दिनों में आपका काम हो जाएगा।
- ट्रैक रखने के लिए आप वापस से 'मेरी प्रोफाइल' पेज पर KYC पर निगरानी रख सकते हैं।
Updated 10:57 IST, February 29th 2024