Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:06 IST, June 29th 2024

Fact-Check: स्पीकर ओम बिरला की बेटी बिना UPSC Exam दिए बन गई IAS? वायरल पोस्ट की क्या है सच्चाई

Fact-Check: कई वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला UPSC परीक्षा दिए बिना ही IAS अधिकारी बन गईं।

Reported by: Kunal Verma
IAS Anjali Birla, Daughter of LS Speaker Om Birla | Image: File Photo

Fact-Check: कई वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) दिए बिना IAS अधिकारी बन गईं। पोस्ट में दावा किया गया है कि अंजलि को अपने पिता के पद के कारण पक्षपात का फायदा मिला। ऐसा कहा जाता है कि बैकडोर एंट्री के जरिए उनका सीधे UPSC रिजर्व लिस्ट में चयन हो गया था।

फैक्ट-चेक

यूपीएससी की वेबसाइट के अनुसार, अंजलि बिरला 2019 में CSE परीक्षा के लिए उपस्थित हुईं। उनका नाम और रोल नंबर - 0851876 UPSC CSE प्रारंभिक परीक्षा 2019 में सफल होने वाले उम्मीदवारों की ऑफिशियल लिस्ट में देखा जा सकता है।

इसके बाद उन्होंने 1750 में से कुल 777 अंक हासिल करके लिखित परीक्षा पास की। इसके अलावा उन्होंने इंटरव्यू में 275 में से 176 अंक हासिल किए। उनके कुल अंक 953 थे। उनका रोल नंबर UPSC द्वारा जारी रिजर्व्ड लिस्ट में दिखाया गया था। 

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि UPSC हर साल सिविल सेवा परीक्षा नियमों के Rule 16 ​​(4) और (5) के अनुसार रिजर्व्ड लिस्ट जारी करता है।

अंजलि बिरला, आईएएस, वर्तमान में रेल मंत्रालय में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सोफिया स्कूल, कोटा से पूरी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से राजनीति विज्ञान (ऑनर्स) की पढ़ाई की। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर लिया था।

 

ये भी पढ़ेंः LoC पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग के बाद तनाव, पुंछ में हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल

Updated 18:06 IST, June 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.